पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असैन्य क्षेत्रों और सेना की चौकियों पर कल रात से गोलाबारी की और इसके अलावा पुंछ जिले में भी गोले दागे जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया।

पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और जम्मू जिलों के पुंछ, बालाकोट, हमीरपुर, आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों में 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागकर रात भर में पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसके बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई की।

यह लगातार 10वां दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। अगस्त में अब तक 2003 के संघर्षविराम समझौते का 45 दफा उल्लंघन हो चुका है। इस वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब तक 240 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है।

रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन की ताजा घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने आज दोपहर एक बजे से पुंछ सेक्टर के हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों पर 82 एमएम के मोर्टार बम दागे।’’

प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले पुंछ जिले में एलओसी के बालाकोट क्षेत्र में हल्की फुल्की गोलीबारी हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गोलीबारी का उचित और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।’’

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पांच सीमा चौकियों (बीओपी) पर कल रात 10 बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार बमों का इस्तेमाल करते हुए रच्च्क रच्च्क कर गोलीबारी शुरू कर दी।