पाकिस्तान रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन तेज करते हुए शुक्रवार रात जम्मू कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में भारत-पाक सीमा से लगी बीएसएफ की आठ चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी की, जिस पर भारत को एक मजबूत जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक डीके पाठक ने कहा कि बल ने शुक्रवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी।

सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सांबा और हीरानगर सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार से बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में पांच पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं। पिछले चार दिनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की चौथी घटना है जबकि पिछले नौ दिनों में आठवीं घटना है।

संघर्ष विराम उल्लंघन के जारी रहने के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को माकूल जवाब देने को कहा है। उन्होंने यह भी बताया कि गोलीबारी बगैर उकसावे के की गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू कश्मीर के सांबा और हीरानगर सेक्टरों में रात नौ बजकर 35 मिनट से भारी गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। उन्होंने बताया कि रेगल, चल्लीयारी, सुचेतगढ़ सहित सांबा सेक्टर में चार सरहदी चौकियों पर गोलीबारी हुई। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बनसंतर अग्रिम क्षेत्र में तीन-चार चौकियों पर भी गोलीबारी हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से यह मोर्टार गोलाबारी रजाब शीद, आशिफ शीद, चक भुरा, न्यू पाक और धांधर पोस्ट से हुई। अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकसी कर रहे बीएसएफ के सैनिकों ने मजबूती से जवाब दिया और देर रात इलाके से मिली आखिरी रिपोर्ट तक गोलीबारी जारी रही। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया और घोषणा की कि लोग घरों के अंदर ही रहें। लोगों से बंकरों में शरण लेने को भी कहा गया।

इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस बारे में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसाने की कोशिश कर रहा है और सीमा पर गोलीबारी जारी रख ऐसी कोशिशों को कवर दे रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का बार-बार उल्लंघन आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को कवर देने के लिए किया जा रहा है, सिंह ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस बारे में कोई शक नहीं है।

गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर गोलीबारी कर रहा है और बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। भारत की ओर से भारी गोलीबारी के खिलाफ इस्लामाबाद के विरोध जताने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह पाकिस्तान है जिसने गोलीबारी शुरू की और ‘हम तो सिर्फ जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार को सांबा सेक्टर में 13 चौकियों को निशाना बनाया, जिसके एक दिन पहले चार पाकिस्तानी रेंजर जवाबी हमले में मारे गए थे जो एक भारतीय जवान के सीमापार से गोलीबारी में मारे जाने पर किया गया था।
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसे उल्लंघनों से बाज आना चाहिए। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने भी कहा था कि पाकिस्तान कोई सबक नहीं सीखना चाहता है।