अनुछेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान की आर्मी कश्मीर मुद्दे पर सोशल मीडिया में अपने बयानों को लेकर आए दिन ट्रोल होती रहती है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को हुआ। पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट कर कश्मीर को पाकिस्तान की जुगुलर वेन बताया। इस दौरान मेजर जनरल ने वेन की स्पेलिंग गलत लिख दी। उस ट्वीट में गफूर ने ‘vein’ की स्पेलिंग गलत लिखते हुए ‘vain’ लिख दी। जिसके चलते वे ट्रोल हो गए।

मेजर जनरल गफूर ने आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के बयान को आईएसपीआर के हैंडल से री-ट्वीट किया। बाजवा के इस बयान में कहा गया था, सेना कश्‍मीर के लोगों के सम्‍मान की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से ‘तैयार और दृढ़ निश्चित है।’ बयान में आगे कहा गया था कि सेना किसी भी कीमत पर अपनी मातृभूमि की रक्षा करेगा। कश्‍मीर, पाकिस्‍तान की गले की नस है और इस पर ऐसा कोई भी समझौता जो हमारे कश्‍मीरी भाईयों को आत्‍मनिर्णय का अधिकार देने से इनकार करे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।’

बाजवा द्वारा ट्वीट किए गए में भी ‘vein’ की स्पेलिंग ‘vain’ लिखी हुई थी। इसको गफूर ने री-ट्वीट किया और उन्होंने भी ‘vein’ को ‘vain’ लिखा। फिर क्या था यूजर्स ने गफूर की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा कि ‘Vain’ नहीं होता है jugular vein होता है। एक यूजर ने लिखा vain यानी बेकार और Vein यानी नस। वहीं एक यूजर ने लिखा Vain को Vein कर लीजिए नहीं तो सब-कुछ बेकार हो जाएगा।

बता दें इससे पहले पाकिस्‍तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी भी गलत स्‍पेलिंग की वजह से ट्विटर पर ट्रोल हुए थे। उन्‍होंने सैटेलाइट की स्‍पेलिंग गलत लिखी थी। गलत लिखते ही ट्रोलर्स को मौका मिल गया और उन्‍होंने जमकर चौधरी को ट्रोल किया।