भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उसने कहा था कि इस सप्ताह 11 भारतीय जवान मार गिराए गए हैं। सेना की उत्तरी कमांड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि ”पाकिस्तानी फायरिंग में किसी की जान नहीं गई।” सेना ने ट्वीट में लिखा, ”14, 16 और 16 नवंबर को पाकिस्तानी फायरिंग में कोई नुकसान नहीं। 14 नवंबर को पाकिस्तानी आर्मी चीफ का भारतीय जवानों को मारने का दावा झूठा है।” सोमवार को पाकिस्तान में कबूला था कि उसके सात जवान कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना की फायरिंग में मारे गए। बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने पंजाब सीमा के निकट ‘स्ट्राइक ऑफ थंडर’ नाम से सैन्याभ्यास किया। जहां पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने दावा किया कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कुछ 40 जवान खोए हैं, जिसमें से 11 सोमवार को मारे गए। सेना ने इसी बयान को गलत बताया है।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के रिटायरमेंट में दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है। पाक सरकार ने अभी तक उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है। बुधवार को राहिल के साथ पीएम नवाज शरीफ भी मौजूद थे और दोनों ने साथ में विमानों, टैंकों, आर्टिलरी और अन्य बड़े हथियारों की पूरी ड्रिल देखी।
सात जवानों की मौत पर शोक जताते हुए शरीफ ने कहा था कि भारतीय बल ‘एलओसी के पास जानबूझकर जो तनाव बढ़ा रहे हैं, उससे क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा है।’ उन्होंन कहा था कि यह ‘कश्मीर में किए जा रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय अधिकारियों की नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने की नाकाम कोशिश है।’ शरीफ ने इशारों-इशारों में भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी शत्रु की कार्रवाई का ‘मुंहतोड़ जवाब’ देगा।
सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया था। उसके बाद 28-29 सितंबर की रात को भारतीय सेना की एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक ने स्पष्ट कर दिया कि भारत करारा जवाब देगा। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
No fatal casualties due to Pak firing on 14,15 or 16 Nov. Pak Army Chief claim of killing Indian soldiers on 14 Nov false.@adgpi
— NORTHERN COMMAND – INDIAN ARMY (@NorthernComd_IA) November 16, 2016