एक पाकिस्तानी, जिसके बारे में समझा जाता है कि वह उधमपुर के निकट हुए आतंकी हमले के बाद पकड़े गए आतंकी का पिता है, ने कहा कि लश्कर ए तैयबा संभवत: चाहता था कि उनका बेटा मारा जाए और जिन्दा नहीं पकड़ा जाए। उसके अनुसार अब उसे अपने जीवन पर खतरा है।
मोहम्मद याकूब ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, ‘‘मुझे मार दिया जाएगा। लश्कर हमारे पीछे है और फौज हमारे पीछे है।’’
जिन्दा पकड़े गये आतंकवादी मोहम्मद नावेद ने उससे पूछताछ करने वालों को जो फोन नंबर दिया था, उसपर संपर्क करने पर याकूब से बात हुई। याकूब ने खुद को दुर्भाग्यशाली पिता कहा और कहा कि ‘‘आप भारत से फोन कर रहे हैं। हम मार दिये जाएंगे।’’
आवाज से परेशान लग रहे याकूब ने कहा, ‘‘लश्कर हमारे पीछे है। लश्कर शायद चाहता था कि उनका बेटा मारा जाए और जिन्दा न पकड़ा जाए। उसे बचा लो।’’
PHOTOS: 22 साल के आतंकी नावेद के हैं 2 भाई और एक बहन, पूरी कहानी यहां…
अखबार के मुताबिक फोन पर यह बातचीत दोपहर एक बजकर 22 मिनट पर की गयी। इस पर एक मिनट 20 सेकण्ड बात हुई। इसके बाद डरा हुआ याकूब कुछ देर के लिए खामोश हो गया और फिर यह फोन स्विच ऑफ हो गया।
PHOTOS- खूनखार आतंकी नावेद ने कहा: ‘ऐसा करने में मजा आता है’
अखबार के अनुसार खबर है कि पाकिस्तानी पत्रकारों को फैसलाबाद के गुलाम मोहम्मदाबाद इलाके में जाने से रोका गया। नावेद ने अपने घर का पता यहीं का बताया था।

