जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल सभी तीन आतंकवादियों को ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना ने मार गिराया। इस खबर की जानकारी देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बोलते हुए दी। ये जानकारी जैसे ही उस हमले में मारे गए लोगों के घर वालों को हुई सबने चैन की सांस ली। इसको लेकर जब हमले में शहीद हुए लोगों के घर वालों के परिवार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो वो ये सोचती थी कि उनके पास राइफल क्यों नहीं थी, नहीं तो वो खुद उन्हें मार डालती।

पुणे के रहने वाले संतोष जगदाले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। ऑपरेशन महादेव की जानकारी के बाद शहीद संतोष की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, ‘आज हमें न्याय मिला है कि वे मारे गए। मैं भारतीय सेना का धन्यवाद करती हूं। मैं आपको बता नहीं सकती कि इन तीन महीनों में मैंने क्या-क्या सहा। मैं अपने पति की तस्वीर के साथ बोलती हूं कि आप पहलगाम क्यों गए थे और आपको घर आना चाहिए। हम इसी खबर का इंतजार कर रहे थे। कभी-कभी मैं भी सोचती थी कि मेरे पास राइफल क्यों नहीं है, मैं खुद उन्हें मार डालूँगी।’

शहीद शुभम की पत्नी ऐशन्या बोलीं-सेना पर गर्व

ऑपरेशन महादेव की जानकारी के बाद पहलगाम आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी शहीद हो गए। उनकी पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने इसको लेकर कहा, ‘आज मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि पहलगाम में शामिल आतंकवादी मारे गए हैं। यह गर्व का क्षण है क्योंकि उन्हें ढूंढना बहुत मुश्किल था। मैं सेना का धन्यवाद करती हूं। आज मुझे राहत महसूस हो रही है। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुझे अपनी सेना पर गर्व है कि वे हमारे देश को सुरक्षित रख रहे हैं।’

‘किसी का इस्तीफा हुआ क्या?’ प्रियंका गांधी ने राजनाथ सिंह और अमित शाह को ‘लपेटा’

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता गणबोटे ने कहा, ‘हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा था कि जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्हें पकड़कर मार दिया जाएगा। वे मारे गए; यह अच्छी बात है। मैं सेना का शुक्रिया अदा करती हूं।’