गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की नापाक कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। खुफिया सूत्रों के अनुसार, जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने समय रहते जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया और सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने दी। इस घटनाक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ और सीआईएसएफ के प्रमुखों से सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और हवाई अड्डों सहित संवेदनशील ठिकानों की चौकसी बढ़ा दी गई।

रात के समय जम्मू संभाग के किश्तवाड़, अखनूर, बारामुल्ला और पठानकोट में अचानक ब्लैकआउट हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कई इलाकों में सायरन बजने लगे और लोगों ने आसमान में मिसाइल जैसी रोशनी देखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से संभावित गोलाबारी और ड्रोन हमलों के चलते भारतीय सेना ने वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया। इस दौरान जैसलमेर में भी एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोकते हुए विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा जताया कि सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं।

सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के लाहौर सहित कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। S-400 सुदर्शन चक्र की मदद से भारतीय वायुसेना ने एलओसी के नजदीक पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया। कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और बारामुल्ला सेक्टरों में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद भारत ने रणनीतिक रूप से निर्णायक कदम उठाए। इस पूरे घटनाक्रम पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देश को जानकारी दी, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को भरोसे में लिया। बैठक में सभी दलों ने सेना के शौर्य की सराहना की और सरकार को समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

What is Operation Sindoor । Aaj ki Taaja Khabar‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई

Live Updates
07:57 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के तहत किन ठिकानों को बनाया गया निशाना

पाकिस्तान पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा लिए गए 9 लक्ष्यों की सूची का सारांश 1. मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर 2. मरकज तैयबा, मुरीदके 3. सरजाल/तेहरा कलां 4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, 5. मरकज अहले हदीस बरनाला, भीमबेर, 6. मरकज अब्बास, कोटली, 7. मस्कर राहील शाहिद, स्थित कोटली जिला, 8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम 9. मरकज सैयदना बिलाल

07:53 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: पहलगाम हमला बहुत दर्दनाक था – अशोक गहलोत

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “पहलगाम हमला बहुत दर्दनाक था। राहुल गांधी के साथ पूरे विपक्ष ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को समर्थन दिया था। केवल समय ही बताएगा कि स्थिति क्या मोड़ लेती है। हमें इंतजार करने और देखने की जरूरत है।”

07:49 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: फ्लाइटें की गई डायवर्ट

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ जगहों पर हमला किए जाने के बाद, पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने वाली अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से दूर कर दिया गया।

07:47 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: बहादुर सेना को बधाई – सपा नेता राजीव राय

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने कहा, “मैं सबसे पहले बहादुर सेना को बधाई देना चाहता हूं। पाकिस्तान के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है। जब तक 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करने जैसी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक पाकिस्तान नहीं सुधरेगा। मुझे उम्मीद है कि इस बार फाइनल ऑपरेशन होगा और पाकिस्तान सुधर जाएगा। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है, इसमें कोई शक नहीं कि यहां सबके लिए देश सर्वोपरि है, पार्टी और राजनीति अभी मायने नहीं रखती।”

07:45 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर

भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “आज सिर्फ पीओके ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पंजाब पर भी हमारी सेना ने हमला किया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर एक कड़ा संदेश दिया गया है कि आतंकवाद किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

07:44 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor News LIVE: यह बदले की शुरुआत – शुभम द्विवेदी की पत्नी

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी आशन्या द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा: “यह बदले की शुरुआत है। मुझे पता है कि मोदीजी तब तक नहीं रुकेंगे जब तक वे उन्हें (आतंकवादियों को) पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते। उन्होंने हमें इतना भरोसा दिलाया है कि सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया जाएगा । इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देकर उन्होंने दिखाया है कि हमने वह बदला ले लिया है जिसकी हमें तलाश थी।”

07:43 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor News LIVE: अब अपना कर्म भोगो – प्रियकां चतुर्वेदी

शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, “आपने धर्म के बारे में पूछा था, अब अपना कर्म भोगो ~ भारतीय सेना।” कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद।”

07:41 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor News LIVE: जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद

मौजूदा स्थिति को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने बुधवार को जम्मू प्रांत के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं। जम्मू के संभागीय आयुक्त कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।”

07:40 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor News LIVE: हमारा खून खोल रहा है – मुंबई के स्थानीय व्यक्ति

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया मुंबई के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “हमारा खून खौल रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम पीएम मोदी और देश के साथ खड़े हैं।”

07:40 (IST) 7 May 2025
Air Strike News: हम सब एक साथ – गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की, लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आज हम सभी भारतीय भारतीय सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और हम सब एक साथ हैं। ऐसे समय में राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राज्य में होना चाहिए।”

07:39 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor News LIVE: हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया

ऑपरेशन सिंदूर पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “आज भारत ने अपनी ताकत दिखाई है। मैं सभी सैन्यकर्मियों को सलाम करता हूं और सरकार का भी शुक्रिया अदा करता हूं। मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को समझा और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। सिंदूर का हमारी संस्कृति में एक विशेष स्थान है क्योंकि इसे विवाहित महिलाएं लगाती हैं, लेकिन पहलगाम में, उनमें से कई ने इसे खो दिया था और आज, हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है।”

07:37 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor News LIVE: पाकिस्तान के डीप स्टेट को सबक सिखाया जाना चाहिए – ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘X’ पर लिखा: “मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान के डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। जय हिंद!”

07:35 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor News LIVE: मैं सेना को बधाई देता हूं – अजय राय

ऑपरेशन सिंदूर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “मैं सेना को बधाई देता हूं। हमें हमेशा अपनी सेना पर गर्व है। पूरा देश चाहता था कि राफेल से नींबू मिर्च हटा दी जाए। मुझे लगता है कि जहां भी आतंकवाद पनप रहा है, हमें उसे खत्म करने की जरूरत है।”