गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की नापाक कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। खुफिया सूत्रों के अनुसार, जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने समय रहते जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया और सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने दी। इस घटनाक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ और सीआईएसएफ के प्रमुखों से सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और हवाई अड्डों सहित संवेदनशील ठिकानों की चौकसी बढ़ा दी गई।
रात के समय जम्मू संभाग के किश्तवाड़, अखनूर, बारामुल्ला और पठानकोट में अचानक ब्लैकआउट हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कई इलाकों में सायरन बजने लगे और लोगों ने आसमान में मिसाइल जैसी रोशनी देखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से संभावित गोलाबारी और ड्रोन हमलों के चलते भारतीय सेना ने वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया। इस दौरान जैसलमेर में भी एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोकते हुए विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा जताया कि सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं।
सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के लाहौर सहित कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। S-400 सुदर्शन चक्र की मदद से भारतीय वायुसेना ने एलओसी के नजदीक पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया। कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और बारामुल्ला सेक्टरों में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद भारत ने रणनीतिक रूप से निर्णायक कदम उठाए। इस पूरे घटनाक्रम पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देश को जानकारी दी, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को भरोसे में लिया। बैठक में सभी दलों ने सेना के शौर्य की सराहना की और सरकार को समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
What is Operation Sindoor । Aaj ki Taaja Khabar । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर से कई सबक मिले हैं, सबसे पहले, हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा किए गए सटीक हमले, मेरा मानना है कि यह सराहनीय है। ये हमले भारतीय धरती से किए गए। मेरा मानना है कि यह भारत की जीत है, प्रधानमंत्री को बधाई। हमें अपनी सेना, नौसेना और वायु सेना पर बहुत गर्व है।”
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद मुंबई के श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में विशेष पूजा की जा रही है।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों पर गोलाबारी की है।
अमृतसर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “घबराने की जरूरत नहीं है। शांति बनाए रखें। हमारी सेना इस स्थिति का सामना करने के लिए डटी हुई है। राशन का भंडारण न करें। कुछ व्यापारी समस्या का फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर राशन बेच रहे हैं।”
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “हमने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कार्रवाई के संबंध में सरकार को अपना समर्थन व्यक्त किया है। अगर सरकार पाकिस्तान के साथ स्थायी रूप से निपटने का फैसला करती है, तो हम अपना समर्थन देंगे।”
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना तबाह हो गया।
केंद्र सरकार ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमलों के बाद गुरुवार को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार राजनीतिक नेताओं को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बारे में जानकारी देगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमृतसर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद रहेगा। सिरिवेनेला, एडीसीपी-2 के अनुसार, “हमें सूचना मिली है कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और हवाई अड्डे को बंद करना होगा। पूरा हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक।”
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा एक अलग विषय है। मैं इस पर कोई बयान नहीं देता, भले ही इसका असर बिहार चुनाव पर क्यों न पड़े। हर चीज राजनीति के लिए नहीं होती। राजनीति करने के लिए और भी कई विषय हैं।”
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। ईरानी विदेश मंत्री की यह यात्रा पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बीच हुई है।
7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
पहलगाम पीड़ित विनय नरवाल के परिवार ने कहा ऑपरेशन सिंदूर का नाम बिल्कुल सही है; कार्रवाई के लिए सरकार को धन्यवाद।
राजस्थान के जोधपुर में सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिलाधिकारी गौरव अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है।
सिंगापुर ने अपने नागरिकों को भारत और पाकिस्तान की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने के लिए यात्रा सलाह जारी की है। यह सलाह भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमले के बाद दी गई है।
ऑपरेशन सिंदूर पर मधुसूदन राव के रिश्तेदार कामाक्षी प्रसन्ना, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी , ने कहा, “मैंने सुना है कि कल रात ऑपरेशन सिंदूर हुआ, जिसने कई परिवारों का बदला लिया है। हमने अपने पतियों को खो दिया, और ऑपरेशन का नाम ही सब कुछ कह देता है। मैं इस बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। पहलगाम में परिवारों के साथ जो कुछ भी हुआ है, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।”
ऑपरेशन सिंदूर पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, “हम केंद्र सरकार और हमारे रक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों का पूरा समर्थन करते हैं। ऐसे कदमों के साथ-साथ, पहलगाम नरसंहार के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान में आतंकी शिविर संचालित नहीं हो रहे हैं, सरकार को कूटनीतिक हस्तक्षेप करना चाहिए। भारत के नागरिक होने के नाते, आइए हम सभी देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हों।”
अभिनेत्री सेलिना जेटली ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के वीर जवानों को सलाम करते हुए अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली (एसएम) को याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनके पिता को उनकी टीम ‘टाइगर’ कहकर पुकारती थी और वे मात्र 21 साल की उम्र में 1971 के युद्ध में शामिल हुए थे। युद्ध के दौरान वे गोलियों से घायल हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और डटकर मैदान में डटे रहे। सेलिना ने कहा कि हमारे जाबांज सैनिक हर पल हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं और उनका साहस अतुलनीय है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत अभी केवल 9 ठिकानों पर ही अटैक हुआ है। सेना की लिस्ट में अभी 12 और आतंकी ठिकानों के नाम हैं। इन ठिकानों पर भी भारतीय सेना हमला करके आतंका का पूरी तरह से खात्मा करने की तैयारी में है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री तथा स्पेन, जर्मनी और जापान के विदेश मंत्रियों से बातचीत की।
भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई देशों के वरिष्ठ अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी। भारत के पक्ष को रखा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वयं कई देशों के अपने समकक्ष मंत्रियों से फोन पर बात की।
6-7 मई की दरमियानी रात 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान और वहां की फौज अगले राउंड के हमले के डर के साए में रहे। बुधवार की पूरी रात भारतीय सेना के हमले की आशंका से वे बेचैन रहे।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्थिति पर नजर रखने के लिए कश्मीर के 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए। फिलहाल पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार कश्मीर में सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है।
पुंछ में सीमा पार से हुई भीषण गोलाबारी के बाद गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को अब भी अक्ल नहीं आई… निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर वह क्या हासिल करना चाहता है?” इस हमले में 12 लोगों की जान गई, जिनमें पांच सिख समुदाय के लोग थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारी गोलाबारी से दर्जनों घर तबाह हो गए और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा। इलाके में तनाव गहराया हुआ है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी सांसद रिच मैककॉर्मिक ने कहा, “भारत को आतंकवादियों से अपनी रक्षा का उतना ही अधिकार है जितना अमेरिका को है। उन्होंने कहा, “हालांकि, हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि यह दो परमाणु संपन्न देशों का मामला है। हमें टकराव नहीं, बल्कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की ज़रूरत है।”
मुंबई में अभिनेत्री निमरत कौर ने कहा, “पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसे हमने करीब से देखा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं एक शहीद की बेटी हूं और मैंने 1994 में कश्मीर में अपने पिता को खो दिया था। मैं अच्छी तरह समझ सकती हूं कि एक परिवार में क्या-क्या बदलाव आते हैं… कल रात पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत सरकार और सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। मैं इस ऑपरेशन का पूरा समर्थन करती हूं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए…”
उत्तराखंड के ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष गंगा आरती की। इसमें बड़ी संख्या में भक्त और आम लोग शामिल हुए।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से दागा गया एक गोला गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की एक दीवार से टकरा गया। इससे गुरुद्वारे का एक दरवाजा टूट गया और कुछ शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने आगे बताया कि पुंछ जिले के अलग-अलग इलाकों में सीमा पार से हुई गोलीबारी में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों के रूप में हमें उनके समर्पण और बहादुरी पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल एक बेस को बंद करने के उनके साहस की सराहना की, और उनके साहस पर प्रकाश डाला।
राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाके के एक ग्रामीण ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, “कल रात की स्ट्राइक से हम खुश हैं। हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं। हम उन्हें अपना समर्थन देते हैं। पहले हमारे पूर्वज सेना को समर्थन देते थे, आज हम वही कर रहे हैं…”
