गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की नापाक कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। खुफिया सूत्रों के अनुसार, जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने समय रहते जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया और सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने दी। इस घटनाक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ और सीआईएसएफ के प्रमुखों से सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और हवाई अड्डों सहित संवेदनशील ठिकानों की चौकसी बढ़ा दी गई।
रात के समय जम्मू संभाग के किश्तवाड़, अखनूर, बारामुल्ला और पठानकोट में अचानक ब्लैकआउट हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कई इलाकों में सायरन बजने लगे और लोगों ने आसमान में मिसाइल जैसी रोशनी देखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से संभावित गोलाबारी और ड्रोन हमलों के चलते भारतीय सेना ने वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया। इस दौरान जैसलमेर में भी एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोकते हुए विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा जताया कि सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं।
सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के लाहौर सहित कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। S-400 सुदर्शन चक्र की मदद से भारतीय वायुसेना ने एलओसी के नजदीक पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया। कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और बारामुल्ला सेक्टरों में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद भारत ने रणनीतिक रूप से निर्णायक कदम उठाए। इस पूरे घटनाक्रम पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देश को जानकारी दी, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को भरोसे में लिया। बैठक में सभी दलों ने सेना के शौर्य की सराहना की और सरकार को समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
What is Operation Sindoor । Aaj ki Taaja Khabar । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमलों के बीच जम्मू में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
पुंछ, राजौरी और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास धमाकों की आवाज सुनी गई है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि हाल ही में हुए आतंकी हमले की एक निष्पक्ष जांच हो। अमेरिका का कहना है कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए और अमेरिका ऐसे किसी भी प्रयास का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील करता है कि वे इस मुद्दे को शांति और समझदारी से हल करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत में क्या बातें हुईं या क्या संदेश दिए गए।
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई: रक्षा सूत्र
अमेरिका आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख से पूरी तरह से सहमत है। जब यह सवाल उठाया गया कि क्या अमेरिका और भारत दोनों यह मानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन देता है, तो अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “आज की दुनिया में यह बात बहुत स्पष्ट है—हम सालों से इस ओर ध्यान दिलाते आ रहे हैं। हमने मध्य पूर्व में ऐसी ही स्थिति को जीवन को तहस-नहस करते देखा है। कश्मीर में जो कुछ हुआ, वह बेहद भयावह था। हमने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। पूरी दुनिया अब इस तरह की हिंसा को सिरे से नकार चुकी है…”
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवायजरी जारी की है। परिचालन सामान्य बना हुआ है। हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
स्पाइसजेट ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देश के सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट के रवाना होने से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। इससे चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सकेगी और किसी तरह की असुविधा से बचा जा सकेगा। स्पाइसजेट ने कहा कि यह कदम आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, इसलिए कृपया समय का पालन करें और सफर को सहज बनाएं।
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, “आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) के अनुरूप, काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर किया गया। किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भारत, अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, पूरी तरह से तैयार
आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध है।”
पाकिस्तान की ओर से जम्मू समेत कई शहरों में किए जा रहे ड्रोन हमले के बाद यूपी के आगरा में ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई।
जम्मू के स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई स्थानों पर सायरन बजते हुए सुन सकते हैं। अधिकारी संकेत दे रहे हैं कि मिसाइल इंटरसेप्ट सिस्टम एक्टिव है।
जम्मू एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात कई ड्रोन हमले हुए। शहर में सायरन बजे और पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया। यह सब तब हुआ जब भारत ने बताया कि उसने लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय किया है। पाकिस्तान ने रातभर कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहलगाम पर हमला इस टकराव की पहली कड़ी थी और भारत संतुलित तरीके से जवाब दे रहा है।
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Amritsar, Punjab pic.twitter.com/ulAxYCeF4y
— ANI (@ANI) May 8, 2025
जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
#WATCH | J&K | A complete blackout has been enforced in Samba of Jammu Division and sirens can be heard. pic.twitter.com/FQg159pO0k
— ANI (@ANI) May 8, 2025
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Amritsar, Punjab pic.twitter.com/ulAxYCeF4y
— ANI (@ANI) May 8, 2025
अमृतसर, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
जम्मू में चारों ओर अंधेरा, आसमान में मिसाइलों की चमक और ज़मीन तक गूंजते धमाकों की गड़गड़ाहट। ब्लैकआउट के बीच दहशत का माहौल, हर तरफ सायरनों की आवाज़ और फिज़ा में पसरा तनाव।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आईआर मार्शल संजीव कपूर (सेवानिवृत्त) कहते हैं, “पाकिस्तान ने हमारे 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की, जिन्हें एस-400 ने बचाया, जिसे 2018 में खरीदा गया था और 2021 में वितरित किया गया। यह विमान, मिसाइलों, ड्रोन का पता लगा सकता है, और मिनटों के भीतर पूरी तरह से तैनात किया जा सकता है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर है… यह लक्ष्यों को पहचान सकता है… यह बहुमुखी और मोबाइल है और पूरे देश में उपयुक्त रूप से तैनात किया गया है… यह उन खरीदों में से एक थी, जिसने पाकिस्तान के साथ हमारी हालिया झड़प में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया…”सायरन की आवाज सुनाई दे रही है
दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच और संयुक्त जांच समिति की मांग की है… आप इतिहास और ट्रैक रिकॉर्ड को अच्छी तरह जानते हैं, और जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, यह कोई अच्छा उदाहरण नहीं है।”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस दावे पर कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने एक-दूसरे से बात की है, कहा कि “मुझे दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच संपर्क के संबंध में कोई जानकारी नहीं है…।”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “…अब यदि पाकिस्तान द्वारा तनाव को और बढ़ाने का प्रयास किया जाता है, तो इसका उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा, इसलिए निर्णय पूरी तरह से पाकिस्तान को ही लेना है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों से बमबारी बढ़ा दी है, जिसमें 16 निर्दोष नागरिक मारे गए हैं।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने LoC पर कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी जैसे इलाकों में बिना वजह भारी गोलीबारी बढ़ा दी है। इसमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे समेत 16 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। भारत को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। भारतीय सेना शांति चाहती है, बशर्ते पाकिस्तान भी उसे माने।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है। विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है…”
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।”
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, “ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ समर्थन और एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति लूला को उनकी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज (गुरुवार, 8 मई) शाम 5.30 बजे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राष्ट्र को जानकारी देंगे।
कांग्रेस पार्टी कल देशभर की सभी प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) इकाइयों में ‘जय हिंद यात्रा’ निकालेगी। पार्टी के सूत्रों के हवाले से एएनआई ने यह खबर दी है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब चीन के विदेश मंत्रालय से पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान तनाव में चीनी लड़ाकू विमान शामिल थे, तो उसका जवाब था कि उन्हें “इस मामले की जानकारी नहीं है।” यह बयान ऐसे वक्त आया जब भारत ने एक दिन पहले पाकिस्तान और पीओके पर मिसाइल हमले किए थे।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की वायु सुरक्षा प्रणाली को निशाना बनाने के लिए हार्पी नाम के खास ड्रोन का इस्तेमाल किया। यह ड्रोन खासतौर पर दुश्मन के रडार सिस्टम पर हमला करने के लिए बनाया गया है। लाहौर में पाकिस्तान की वायु सुरक्षा को इस ड्रोन की मदद से बेअसर कर दिया गया। हार्पी ड्रोन दुश्मन की वायु सुरक्षा को खत्म करने के लिए उपयोग होता है और इसमें तेज धमाका करने वाला विस्फोटक लगाया जाता है।