पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सुरक्षा और कूटनीतिक उपायों को तेज कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच में जुटी है। NIA ने सबूत जुटाने, संदिग्धों की पहचान करने के लिए अनंतनाग में टीम भेजी है। भारतीय सेना ने कहा है कि 1-2 मई, 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। 

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की थी। अमेरिकी प्रशासन ने भारत से Line of Control (LoC) पर पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया। बुधवार रात को बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर लगातार हाई लेवल बैठक की। इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी सहित सेना और सरकार की तमाम बड़ी शख्सियत मौजूद रहीं।

दूसरी ओर, सुरक्षा बल पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की तलाश में जुटे जुटी हुई हैं। घाटी में तमाम जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पिछले दिनों में कई आतंकवादियों के घरों को विस्फोट से या फिर बुलडोजर की कार्रवाई से ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकी हाशिम मूसा की तलाश में अभियान चलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा है।

Live Updates
12:02 (IST) 1 May 2025
डोंबिवली के लोगों की याद में स्मारक बनवाने की मांग

BJP के विधायक रवींद्र चव्हाण ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले सप्ताह आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले डोंबिवली के तीन निवासियों की याद में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से एक स्मारक बनाने की मांग की है। विधायक चव्हाण ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्मारक का निर्माण भागशाला मैदान में किया जाना चाहिए जहां तीनों का अंतिम संस्कार किया गया था। डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी उन 26 लोगों में शामिल हैं जो 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे। 

11:48 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: NIA के DG सदानंद दाते पहलगाम पहुंचे

NIA के DG सदानंद दाते पहलगाम पहुंच गए हैं। NIA 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की जांच कर रही है।

11:14 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “पहली बार पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की है…उच्चायोग से 5 लोगों को हटाया गया, सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया…अटारी सीमा को बंद कर दिया गया, पाकिस्तानी नागरिकों को जाने के लिए कहा गया। देश को बचाने के लिए तीनों शाखाओं (भारतीय सशस्त्र बलों) को खुली छूट दी गई है। क्या ऐसा पहले कभी हुआ है?…पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किसने की?…इस बार भी पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा।”

10:51 (IST) 1 May 2025
अमृतसर में पाकिस्तानी नागरिक की मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमृतसर में एक 69 साल के पाकिस्तानी नागरिक की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है। उन्हें पाकिस्तान भेजा जाना था। पीटीआई ने बताया कि अब्दुल वाहिद को जम्मू-कश्मीर पुलिस पाकिस्तान भेजने के लिए श्रीनगर से लेकर आई थी। वो 17 सालों से भारत में रह रहे थे। उन्होंने वीजा खत्म हो चुका था।

10:17 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है महाराष्ट्र सरकार- अजीत पवार

पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, “पहलगाम में हुआ हमला बेहद दुखद था और केंद्र और राज्य सरकारें लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में महाराष्ट्र के छह लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र सरकार प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।”

10:02 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक पाकिस्तान के NSA नियुक्त

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उनकी नियुक्ति की गई है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

09:54 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: भारत के फैसले से पाकिस्तान को होगी परेशानी

भारत द्वारा पाकिस्तानी एयरलाइन्स के लिए एयरस्पेस बंद करने पर एयर मार्शल संजीव कपूर (रिटायर्ड) ने कहा, “पाकिस्तान ने पहले ही सभी भारतीय एयरलाइन्स के अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से रोक दिया था लेकिन हमने कल ऐसा किया। इसलिए इस्लामाबाद से कुआलालंपुर जाने वाली उड़ानें, जो मलेशिया पहुंचने में 5 घंटे और 30 मिनट का समय लेती हैं, अब 8 घंटे और 30 मिनट का समय लेंगी…ढाका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित होंगी, जो भारतीय एयरस्पेस से होकर गुजरती हैं।”

09:47 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: पाकिस्तान ने लगातार सातवीं बार LoC पर गोलीबारी की

पाकिस्तान की सेना ने बुधवार रात को लगातार सातवीं बार LoC पर गोलीबारी की। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों के कई सेक्टरों में गोलीबारी की। भारत की सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया। भारत और पाकिस्तान के DGMO के बात करने के बाद भी गोलीबारी हुई है।