पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सुरक्षा और कूटनीतिक उपायों को तेज कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच में जुटी है। NIA ने सबूत जुटाने, संदिग्धों की पहचान करने के लिए अनंतनाग में टीम भेजी है। भारतीय सेना ने कहा है कि 1-2 मई, 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। 

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की थी। अमेरिकी प्रशासन ने भारत से Line of Control (LoC) पर पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया। बुधवार रात को बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर लगातार हाई लेवल बैठक की। इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी सहित सेना और सरकार की तमाम बड़ी शख्सियत मौजूद रहीं।

दूसरी ओर, सुरक्षा बल पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की तलाश में जुटे जुटी हुई हैं। घाटी में तमाम जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पिछले दिनों में कई आतंकवादियों के घरों को विस्फोट से या फिर बुलडोजर की कार्रवाई से ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकी हाशिम मूसा की तलाश में अभियान चलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा है।

Live Updates
01:29 (IST) 3 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: बीजेपी का चन्नी पर निशाना

बीजेपी ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिहं चन्नी पर हमला करते हुए बोला है कि अगर उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत चाहिएं तो उन्होंने पाकिस्तान जाकर एक बार जरूर देखना चाहिए, सब साफ हो जाएगा।

01:25 (IST) 3 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: राफेल की ताकत

वायुसेना ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपना दमखम दिखाया। भारतीय वायु सेना ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर एक्सरसाइज किया। इस एक्सरसाइज के दौरान वायु सेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर और AN 32 जैसे लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत को प्रदर्शित किया।

01:24 (IST) 3 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: चन्नी ने मांगा सबूत

पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पहले जब हमला हुआ था, हमारे 40 आदमी मर गए, उस समय तो इलेक्शन था, आज तक मुझे तो पता ही नहीं चला है कि आखिर स्ट्राइक हुई कहां थी, कहां बंदे मारे गए थे

20:24 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: पहलगाम पर हरीश रावत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “पहलगाम के विषय में हम स्पष्ट कह रहे हैं कि सरकार कार्रवाई करे, हम उनके साथ खड़े हैं…जल्दी कुछ प्रभावशाली कार्रवाई की जानी चाहिए

20:22 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: चन्नी ने दी अहम जानकारी

CWC बैठक पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर आज दूसरी बैठक हुई है। कांग्रेस की तरफ से सरकार को आश्वासन दिया गया है कि हम उनके साथ हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं

20:21 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: पीएम मोदी का पाक पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि नागयालंका में बनने जा रही नवदुर्गा Testing Range, मां दुर्गा की तरह ही देश की Defence Power को शक्ति देगी। मैं इसके लिए देश के वैज्ञानिकों को, आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं। आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है।

20:19 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: पाक की नापाक साजिश

भारतीय सेना की वेबसाइट को हैक करने की पाकिस्तान ने एक नाकाम कोशिश की है। इन साइबर हमलों को भारत ने पूरी तरह फेल कर दिया है।

16:15 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: पहलगाम हमले की निंदा करने वाला प्रस्ताव लाएगा जमीयत

जमीयत उलेमा-ए-हिंद 3 और 4 मई को अपने दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाला प्रस्ताव लाएगी। जमीयत के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में वक्फ कानून, पहलगाम हमला पर भी चर्चा होगी।

15:57 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: NIA की टीम तलाशी अभियान के लिए फिर बैसरन घाटी पहुंची

NIA की टीम एक बार फिर पहलगाम की बैसरन घाटी पहुंची है। टीम इस इलाके की 3डी मैपिंग करेगी और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाएगी। एनआईए के महानिदेशक श्रीनगर में ही हैं।

13:58 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी परिवार के निर्वासन पर रोक लगाई

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कश्मीर के एक परिवार के छह सदस्यों को तब तक पाकिस्तान न भेजें जब तक कि उनके पहचान दस्तावेजों के सत्यापन पर कोई निर्णय न हो जाए। केंद्र सरकार ने जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वतन वापस भेजने का फैसला लिया था और बड़ी संख्या में लोगों को वापस भेजा जा चुका है।

11:27 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: अमेरिका बोला- हम भारत के साथ खड़े हैं

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने ट्वीट किया, “आज मैंने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और पिछले सप्ताह हुए जघन्य आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के गहरी संवेदना व्यक्त की। मैंने अपना पुरजोर समर्थन दिया। हम भारत और उसके लोगों के साथ खड़े हैं।”

07:46 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन- टैमी ब्रूस

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। कल, विदेश मंत्री ने एस. जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की। जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी से कहा था, अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।”

07:40 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: कुपवाड़ा, बारामूला में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया जोरदार जवाब

1-2 मई, 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना के जवानों ने इसका जवाब दिया।

07:38 (IST) 2 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: उम्मीद है भारत सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया देगा- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि वाशिंगटन को उम्मीद है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष से बचने के लिए सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया देगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को खोजने में पाकिस्तान भारत का सहयोग करेगा।

22:23 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: कनॉट प्लेस में सुरक्षा कड़ी

दिल्ली के कनॉट प्लेस में सुरक्षा कड़ी देखी जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जमीन पर पुलिस की मौजूदगी काफी ज्यादा है, चप्पे-चप्पे पर अधिकारी खड़े हुए हैं, पैट्रोलिंग हो रही है।

20:30 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: भारतीयों गानों पर रोक

पाकिस्तान ने भारतीय गानों को बैन कर दिया गया है। वहां के रेडियो स्टेशनों को फरमान जारी किया गया है कि कोई भी हिंदुस्तानी गाना नहीं बजाया जाएगा।

18:29 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: अमित शाह का बड़ा संदेश

गृह मंत्री अमित शाह ने #pahalgamterrorattack पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है।

18:12 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE:शाह की दो टूक

गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा है कि किसी भी आतंकी को बख्सा नहीं जाएगा और मुंहतोड़ जवाब जरूर मिलेगा। उन्होंने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रहने वाली है।

17:11 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE:राजनाथ सिंह ने अमेरिका में की बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी सुरक्षा सचिव से बात की है। वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव काफी ज्यादा चल रहा है, ऐसे में इस कॉल के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

16:57 (IST) 1 May 2025
पाकिस्तान ने सुबह से नहीं खोला अटारी – वाघा बॉर्डर गेट

पाकिस्तान ने आज सुबह से अटारी – वाघा बॉर्डर गेट नहीं खोला है। सीमा पर भारतीय साइड में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक अपने मुल्क जाने का सुबह से इंतजार कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की तरफ से गेट नहीं खोला गया है।

16:55 (IST) 1 May 2025
बरेली में जुमे की नमाज के बाद खास दुआ करने का आह्वान

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय मुसलमानों से एकजुट रहने और बाहरी उकसावे में न आने का आह्वान किया और उनसे भारत की एकता को बनाए रखने और इसके दुश्मनों को हराने के लिए जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद खास दुआ करने की अपील की।

मौलाना रजवी ने एक बयान में कहा, ”मैं सभी भारतीय मुसलमानों खासकर मस्जिदों के इमामों से आग्रह करता हूं कि वे देश की एकता, अखंडता और इसके दुश्मनों की शिकस्त के लिए जुमे की नमाज के बाद खास दुआ करवाएं।”

16:45 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: पाकिस्तानी जहाजों पर भी रोक लगा सकता है।

पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद करने के बाद ऐसी खबर है कि भारत जल्द ही पाकिस्तानी जहाजों पर भी रोक लगा सकता है। अभी तक इस फैसले पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि चर्चा जारी है।

16:44 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: तारिक हमीद का बड़ा बयान

JKPCC अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद हमें पूरे देश में जो स्थिति बनी हुई है, उस पर ध्यान देना चाहिए… इस समय एकता और धार्मिक सद्भाव का मामला है।

16:41 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates LIVE: पाक राजदूत ने ट्रंप से मांगी मदद

पाकिस्तानी राजदूत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद मांगी है। उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच में टेंशन काफी ज्यादा बढ़ चुकी है जिसका कम होना जरूरी है।

15:19 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: ‘हम शांति चाहते हैं…’, शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा, “…हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ जाएं। हम शांति चाहते हैं और सिर्फ शांति। बेशक, हम न्याय चाहते हैं।”

14:13 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: आतंकियों ने की कम से कम चार जगहों की रेकी

पहलगाम हमले की जांच से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी 15 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे और उन्होंने बैसरन घाटी सहित कम से कम चार जगहों की रेकी की। अरु घाटी, स्थानीय मनोरंजन पार्क और बेताब घाटी पर भी आतंकवादियों की नज़र थी। सूत्रों का कहना है कि इन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ने आतंकवादियों को वहां हमला करने से रोक दिया।

13:36 (IST) 1 May 2025
पहलगाम मामले पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले की घटना की न्यायिक जांच का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले को फटकार लगाते हुए कहा कि न्यायाधीश आतंकवाद मामलों की जांच के विशेषज्ञ नहीं हैं।

13:25 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack Updates: लगातार पहलगाम पहुंच रहे पर्यटक

शहर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पर्यटकों का पहलगाम पहुंचना जारी है।

12:47 (IST) 1 May 2025
अरब महासागर में अभ्यास कर रही भारतीय नौसेना

डिफेंस सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को दी जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना अरब सागर में अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभ्यास कर रही है। किसी भी असामान्य गतिविधि के प्रति युद्धपोत सतर्क हैं। हाल के दिनों में इस क्षेत्र में कई एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग की गई है। भारतीय तटरक्षक पोत भी गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास अग्रिम क्षेत्रों में तैनात हैं। भारतीय नौसेना इस क्षेत्र में जिम्मेदारी वाले पूरे क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है।

12:37 (IST) 1 May 2025
सबसे ज्यादा तकलीफ कश्मीर के लोगों को हो रही है – फारूक अब्दुल्ला


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम की घटना बहुत दर्दनाक थी, इससे नफरत और बढ़ती है। नफरत फैलाने का मकसद किसका है, वो ऐसा क्यों कर रहे हैं और इससे उन्हें क्या फायदा हो रहा है। हम ही बीच में फंस जाते हैं, हम पिछले 30-35 सालों से ये देख रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा तकलीफ कश्मीर के लोगों को हो रही है।