शारदा चिट फंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा है। यह समन शारदा चिट फंड से जुड़ी पूछताछ के लिए भेजा गया है। इस बारे में बुधवार (24 अगस्त) को जानकारी मिली। नलिनी चिदंबरम सीनियर वकील हैं। उनका नाम इस केस में कंपनी की मालकिन सुदिप्ता सेन के खुलासे के बाद आया था। सुदिप्ता सेन का आरोप था कि उसने नलिनी सिंह को एक करोड़ रुपए दिए थे। इसके साथ ही उसने यह भी कहा था कि जब भी नलिनी सिंह कोलकाता आकर फाइव स्टार होटल में रुका करती थीं तब वह ही उनके बिल्स भरती थीं। नलिनी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस नेता मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना की कंपनी में 42 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए सुदिप्ता सेन पर दवाब डाला था।