भारत में अविवाहित जोड़ा अब बिना किसी परेशानी के ओयो रूम्स बुक कर सकेगा। इसके लिए ओयो रूम्स (Oyo Rooms) की तरफ से सर्विस शुरू की गई है। कंपनी के मुताबिक, शादी से पहले रिलेशन में रह रहे लोगों को साथ वक्त बिताने के लिए कमरा नहीं मिलता उसका ध्यान में रखते हुए ओयो कंपनी ने इस सर्विस की शुरुआत की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कमरा बुक करने के लिए सिर्फ अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाना होगा। ओयो की तरफ की बताया गया है कि उनके पास 70,000 से ज्यादा कमरे हैं। ये कमरे भारत के 200 से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं। इसमें से ज्यादातर मेट्रो शहरों में हैं।

ओयो के चीफ ग्रोथ ऑफिसर ने कहा, ‘हमारे ज्यादातर कस्टमर 18-30 साल की उम्र के हैं। हम किसी तरह का गलत काम नहीं कर रहे और ना ही किसी भी गलत तरह की पब्लिसिटी कर रहे। हम तो बस उस परेशानी का समाधान कर रहे हैं जिससे लोग रूबरू होते हैं। इन रूम्स में लोग बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं। हमने देखा है कि कई बड़े होटल कपल्स को कमरा देने से मना कर देते हैं और अपनी पॉलिसी का हवाला देने लगते हैं।’

ओयो रूम्स को जापान की जानी-मानी कंपनी सॉफ्टबैंक से पैसा मिलता है। यह कंपनी पिछले साल ही शुरू हुई है। कंपनी को हाल ही में सॉफ्टबैंक से 62 मिलियन डॉलर का फंड मिला था। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारत में फिलहाल ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत किसी अविवाहित जोड़े को कमरा देने पर रोक हो। हालांकि, कई बड़े होटल फिर भी कमरा देने से मना कर देते हैं। स्टेअंकल नाम की वेबसाइट भी ऐसे रूम बुक करवाती है।

https://youtu.be/dHUhVjbv4s0