Operation Sindoor News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसमें आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब पहलगाम पीड़ितों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। पीड़ितों ने इस ऑपरेशन का खुलकर स्वागत किया है। प्रशांत कुमार सत्पथी की पत्नी प्रियदर्शनी आचार्य ने कहा कि मैं सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों का स्वागत करती हूं। सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रशांत कुमार सत्पथी की पत्नी प्रियदर्शनी आचार्य ने कहा, ‘अभी सरकार ने जो स्टेप लिए हैं मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं। मंगलवार के दिन ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और ऑपरेशन सिंदूर मंगलवार को ही शुरू हुआ है। जो स्टेप लिए हैं वो बहुत ही अच्छे स्टेप लिए हैं। सरकार से यही गुजारिश करूंगी कि जो शुरू किए हैं आतंकराज को पूरी तरह से खत्म करना चाहिए। ऐसे स्टेप लीजिए जो भी गलत काम करे तो उसे कई बार सोचना चाहिए।’
पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए तैयार है भारत
सरकार ने लिए अच्छे स्टेप – प्रियदर्शनी आचार्य
प्रियदर्शनी आचार्य ने कहा, ‘मैं यही बताना चाहती हूं कि सरकार बहुत अच्छे स्टेप ले रही है। जैसे कि उन लोगों ने धर्म पूछ-पूछकर मारा था। हम धर्म बता-बता कर मारेंगे। घर में घुसकर ही मारेंगे। सरकार ने जो किया है वो बहुत ही अच्छा काम किया है। मेरे पति तो वापस नहीं आएंगे पर किसी और मांग से सिंदूर ना जाए। मेरी यही गुजारिश रहेगी। जो भी मंगलवार को शुरू हुआ है वो सब कुछ मंगल ही होगा।’
किसी और की मांग सूनी ना हो – प्रियदर्शनी आचार्य
प्रियदर्शनी आचार्य ने कहा, ‘किसी और की मांग सूनी ना हो। इस तरह की सिचुएशन कभी ना आए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना सब वादा निभाया है। वहां पर जब मैं थी तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने बहुत ही मदद की हमारी। यहां पर जब आए तो खुद मुख्यमंत्री हमारे घर पर आए थे। श्मशान तक चलकर गए हैं। मेरे पति का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। मोदी सरकार और राज्य सरकार ने जो भी बातें की थी। उन्होंने मुझे वित्तीय मदद की है और मेरे बच्चे की पढ़ाई के लिए भी कहा है। मेरी जॉब के बारे में भी सोच रहे हैं। मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं। हमारे सांसद और स्थानीय विधायक को हम बहुत-बहुत धन्यवाद कहते हैं।’ पढ़िए ‘Operation Sindoor’ की इनसाइड स्टोरी