यूपी के आगरा स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान में कथित ‘बीफ पार्टी’ की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो जाने के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी। संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में कैम्पस में ऐसी किसी भी पार्टी के सबूत नहीं मिले हैं। संस्थान के होस्टल में कथित ‘बीफ पार्टी’ की तस्वीरें शुक्रवार शाम को इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। सीनियर पुलिस ऑफिसर सहित मजिस्ट्रेट रेखा चौहान ने भी मामले की जांच के लिए संस्थान का दौरा किया। तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संस्थान के गेट पर प्रदर्शन किया।

संस्थान के रजिस्ट्रार चंद्र कांत त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक कैम्पस में ऐसी किसी भी पार्टी के सबूत नहीं मिले हैं। साथ ही एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संस्थान के होस्टल में नॉनवेज खाना नहीं परोसा जाता।

हिंदी भाषा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार करने के लिए यह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का अग्रणी संस्थानों में से एक संस्थान है। यहां कई देशों के छात्र पढ़ते हैं।