अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों में से मुख्य आयोजन राजपथ पर होगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर इसका आयोजन करेगी। इसके साथ ही योग को लेकर मंत्रालय ने कई स्तर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयुष मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, अलग-अलग लोगों के लिए अलग योग को लेकर कोई विवाद न हो इसलिए योग गुरुओं की मदद से योग का सामान्य प्रोटोकॉल तैयार किया गया है।
दिल्ली में राजपथ पर होने वाले मुख्य आयोजन के अलावा लालकिला, नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क और द्वारका सेक्टर 11 में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी लोग अपने स्तर पर योग का आयोजन करेंगे।
45 मिनट की अवधि के योगासनों का कार्यक्रम
ऐसे आयोजन सौहादर्पूर्ण वातावरण में हों, यह सुनिश्चित करने के लिए देश के कुछ नामी योग गुरुओं ने एक साथ मिलकर योग आसनों का एक प्रोटोकॉल विकसित किया है। यह 45 मिनट की अवधि के योगासनों का कार्यक्रम है जो विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के तन और मन दोनों को स्वस्थ बनाता है। सामान्य योग प्रोटोकॉल की सीडी और ई-बुक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। मंत्रालय विभिन्न सहयोगी संगठनों के माध्यम से भी इन्हें वितरित कर रहा है।
मंत्रालय की मुस्तैदी
मंत्रालय ने विभिन्न संगठनों, केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की मदद से देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने के लिए कई पहल की हैं। 2.5 लाख गांव के ग्राम प्रधानों, योग संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं, उद्योग संगठनों, स्थानीय निकायों सभी से कहा गया है कि वे बड़ी संख्या में लोगों को योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार के लिए मुद्रित और इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों के साथ ही अन्य प्रचार माध्यमों का भी इस्तेमाल करने के लिए व्यापक योजना बनाई है। विभिन्न एजंसियों की ओर से संचालित गतिविधियों में समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कई दौर की बैठकें की गई हैं। इनमें आयुष सचिव की अध्यक्षता में गठित अंतर मंत्रालयी समिति की बैठक और मंत्रालय की ओर से विभिन्न औद्योगिक संगठनों और शिक्षण संस्थाओं के साथ की गई बैठकें शामिल हैं।
सोशल मीडिया व ऐप से प्रचार
योग दिवस के बारे में लोगों को सटीक और संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। मंत्रालय के नए वेब पोर्टल का भी इसके लिए पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। आम जनता को योग प्रशिक्षकों, योग केंद्रों और मुफ्त योग आयोजनों की जानकारी देने के लिए योग लोकेटर के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन (ऐप) शुरू किया गया है। इस ऐप के जरिए योग दिवस के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्थान, प्रतिभागियों, आयोजकों और प्रशिक्षकों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। 20,000 केंद्रों से वीडियो के जरिए योग कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई है। स्वयंसेवकों को भुवन ऐप इस्तेमाल करने के लिए भी जागरुक बनाया जा रहा है। पर्यावरण अनुकूल योग कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय योग दिवस पर लोगों को हरित उत्पाद इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
प्रधानमंत्री योग पुरस्कार
प्रधानमंत्री योग पुरस्कारों की घोषणा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का एक मुख्य आकर्षण होगा। हर साल यह पुरस्कार योग के विकास और उसे बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। इस साल दो श्रेणियों में ऐसे चार पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार (दो) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार और विकास के उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार (दो)दिया जाएगा। इन पुरस्कारों के लिए मंत्रालय को 200 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें से विजेताओं के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
