जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह हाल ही में बारामुला लोकसभा सीट से चुनाव हारे हैं। बारामुला लोकसभा सीट पर जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर राशिद ने उन्हें दो लाख से ज्यादा वोटों से मात दी। अब खबरें हैं कि जेल में बंद जमात नेता सरजन बरकती उनके खिलाफ नामांकन भरने जा रहा है। ऐसे में गांदरबल में उनकी डगर बेहद कठिन बताई जा रही है।

अब खबरें हैं कि गांदरबल में एक सभा में वोट मांगते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों के सामने वोट मांगने के लिए अपनी टोपी उतार दी औऱ कहा कि उनकी इज्जत बचाना अब गांदरबल के लोगों के हाथ में है। जम्मू-कश्मीर के न्यूज पोर्टल ग्रेटर कश्मीर ने X पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

वीडियो में उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसभा के लोगों के सामने वोट मांगते हुए जैसे ही अपनी पगड़ी उतारकर कहते हैं, “मेरी पगड़ी, मेरी इज्जत, मेरी ये टोपी…” तो उनके समर्थक चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं, “ऐसा मत करो, जान दे देंगे… जीत हमारी होगी, इंशाअल्लाह”

उमर अब्दुल्ला आगे कहते हैं, “मेरी दस्तार की रक्षा करना, मेरी टोपी की रक्षा करना, मेरी इज्जत की रक्षा करो, मुझे एक मौका दो, हाथ जोड़ता हूं मैं, गादंरबल के लोगों को हाथ जोड़कर एक गुजारिश करता हूं कि मुझे एक मौका दे दो… आपकी खिदमत करुंगा।” इसके बाद उमर अब्दुल्ला लोगों के कहने अपनी टोपी वापस पहन लेते हैं।

J&K Elections: नौशेरा से रविंद्र रैना, लाल चौक से ऐजाज हुसैन लड़ेंगे चुनाव, BJP ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट

फारुक अब्दुल्ला बोले- बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस से गठबंधन किया

फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बीजेपी की “सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति” से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। साउथ कश्मीर की डूरू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जी ए मीर के समर्थन में एक जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “वे (BJP) लोगों को धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। इसलिए हमने यह गठबंधन किया है। हम सम्मानजनक जिंदगी चाहते हैं। इसलिए हम सभी को एक साथ आना होगा।”

जनसभा को संबोधित करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बेहद कठिन दौर देखा है। उन्होंने कहा, “एक बात याद रखें, इन 10 वर्षों में जो मुश्किल हालात रहे हैं उसके बावजूद हम जिंदा है यह खुशी की बात है। उन्होंने हमारा जीना दुश्वार कर दिया। सभी अधिकारी बाहर से हैं। वे इस जगह के बारे में क्या जानते हैं। हमें इन लुटेरों से खुद को बचाने की जरूरत है।”