फिनलैंड की एक महिला ने एक कैब ड्राइवर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब वह अपने किराये के मकान के पास कार से उतर कर भुगतान कर रही थी तो ओला कैब की कार के चालक सूर्यवीर पोद्दार ने उसे कार में खींचने की कोशिश की।
बिश्नोई ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कैब चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला का शील भंग करना) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता यहां एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रही है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया ‘हमने ग्राहक से इस संबंध में फीडबैक मिलने के बाद चालक को ओला की सेवाओं से निलंबित कर दिया है और इस बारे में पीड़िता विदेशी महिला को भी सूचित कर दिया है।’
शास्त्री नगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि कार जब्त कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैब कंपनी ने दिए बयान में जांच में पूरा सहयोग करने और पीड़िता और जांच एजंसी सहित प्रशासन को अनुसंधान में पूरी मदद करने का भरोसा दिया है।