ओडिशा से इंसानियत को शर्मसार करने की एक और तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में दिखाया गया है कि एक पिता को अपनी 6 साल की बेटी की मौत के बाद 6 किलोमीटर दूर तक उसे पैदल लेकर जाना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक, उस शख्स की लड़की बीमार थी और वह एंबुलेंस में उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहा था। लेकिन रास्ते में भी उसकी मौत हो गई। इसपर एंबुलेंस के ड्राइवर ने उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया। लड़की के पिता ने कहा, ‘ड्राइवर को रास्ते में उनकी बेटी के मरने के बारे में जैसे ही पता चला, उसने हमें एंबुलेंस से उतरने को कहा।’

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना ओडिशा के मलकानगिरि जिले की है। यह कालाहांडी जिले के पास ही पड़ता है। एंबुलेंस के बीच में छोड़ने पर दंपति को अपनी सात साल की बेटी का शव लेकर मीलों चलना पड़ा। गांववालों ने बेटी की लाश को उनके गांव ले जाने के लिए दूसरा वाहन उपलब्ध कराने के संबंध में स्थानीय बीडीओ और चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क भी किया था। इस बीच, मलकानगिरि के जिला कलेक्टर के सुदर्शन चक्रवर्ती ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी उदय शंकर मिश्र से इस मामले की जांच करने को कहा है। मिश्र ने ड्राइवर और एंबुलेंस में मौजूद रहे फार्मिस्ट और एक सहायक के खिलाफ मलकानगिरि पुलिस थाना में एफआइआर दायर किया है।

Read Also: मजबूरी में अकेले पत्‍नी की लाश लेकर चल देने वाले दाना मांझी की खबर पर भावुक हुए बहरीन के प्रधानमंत्री, मदद की पेशकश की