ओडिशा के बरहामपुर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में कथित तौर पर छात्रों द्वारा बीफ पकाने का आरोप लगा है। इस मामले में हॉस्टल के 7 छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इन्हें हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया है। इसके अलावा एक छात्र पर फाइन भी लगाया गया है। मामला परला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज का है। इस घटना को लेकर कॉलेज में तनाव की स्थिति है। घटना को देखते हुए कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
इस मामले को लेकर कॉलेज के डीन की ओर से एक अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया कि हॉस्टल के छात्रों को “प्रतिबंधित गतिविधियों” में शामिल होने के कारण निष्कासित किया गया। कॉलेज की ओर से कहा गया। छात्रों की ओर से किया गया यह काम “हॉल ऑफ रेजिडेंस के नियमों और आचार संहिता” का उल्लंघन करता है। सूत्रों का कहना है कि निष्कासित छात्रों में से एक पर 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है उन पर हॉस्टल में कथित तौर पर गोमांस पकाने का आरोप लगा है।
बजरंग दल ने प्रिंसिपल से की थी मांग
इस मामले को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी कॉलेज का दौरा किया और छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रिंसिपल से मुलाकात की। इस शिकायत में कहा गया कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। हॉस्टल में बीफ बनाने की घटना ने अशांति और असुरक्षा पैदा की है।। इससे तनाव का माहौल पैदा हुआ है। ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच की। इसके बाद छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की।