सरकार ने बैंकों से 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने की सुविधा 25 अक्टूबर से बंद कर दी है। बैंकों में आप इन पुराने नोटों को सिर्फ जमा करा सकते हैं और फिर नए नोट एटीएम या चैक के जरिए निकाल सकते हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि नोट बदलवाने की सुविधा आरबीआई काउंटर पर जारी रहेगी। सरकार ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया, “24 नवंबर की मध्यरात्री के बाद से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे।” साथ ही सरकार ने 500 रुपए के पुराने नोट को पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पताल जैसी जगहों पर चलाने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है। हालांकि 1000 रुपए के नोट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, इसे या तो बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं या फिर आरबीआई जाकर बदलवा सकते हैं।
जानिए किन जगहों पर 15 दिसंबर तक कर सकते हैं पुराने 500 के नोट का इस्तेमाल:
– टोल प्लाजा
– पेट्रोल पंप
– केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिका और स्थानीय स्कूलों की 2000 रुपए तक की स्कूल फीस जमा करने के लिए
– केंद्र व राज्य सरकार संबंधित कॉलेज की फीस जमा करने में
– 500 रुपए तक का प्री-पेड मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए
– केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे उपभोक्ता सहकारी भंडार जैसे (सफल, मदर डेयरी) पर आईडी प्रूफ दिखाए जाने के बाद 5000 रुपए तक
– केंद्र व राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले दुग्ध स्टोर पर
– पानी व बिजली का पुराने बिल के भुगतान में
– सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए
– सभी मेडिकल स्टोर्स पर डॉक्टर की लिखी दवाई लेने के लिए
– रेलवे टिकट काउंटर, बस टिकट काउंटर व एयरपोर्ट पर एयरलाइन काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए
– इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर आने-जाने वाले पैसेंजर्स
– शमशान घाट
– एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने के लिए
– रेल यात्रा के दौरान भारतीय रेलवे से खरीदे गए खानपान में
– मेट्रो व उपनगरीय ट्रेन टिकट खरीदने में
– भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पर्यटन स्थलों पर लिए जाने वाले एंट्री टिकट के लिए
– केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ली जाने वाली फीस, चार्ज, टैक्स या जुर्माने के भुगतान के लिए
– कोर्ट फीस देने के लिए
– राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे केंद्रों से बीज की खरीदारी में