उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी काशी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। अगले साल लगने वाले महाकुंभ से पहले हिंदू संगठनों ने बड़ी तैयारी की है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिंदू संगठन और उससे जुड़े तीर्थ स्थलों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए हिंदू संगठनों ने एक प्लान तैयार किया है।

मंदिरों के बाहर लगाए जाएंगे पोस्टर

हिंदूवादी संगठन काशी के मंदिरों के महंत से मुलाकात से मंदिरों के बाहर जल्द ही एक पोस्टर भी चस्पा किया जाएगा जिसपर गैर हिन्दू के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात लिखी होगी। इस अभियान की शुरुआत काशी से की जाएगी जिसके बाद इसे राज्य के अन्य मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी ऐसे पोस्टर लगाए जाएंगे। हिंदू संगठनों का कहना है कि इससे मंदिरों की धार्मिक महत्ता बनी रहेगी।

इस मंदिर से होगी शुरुआत

मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध का अभियान बीएचयू में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से होगी। इसे लेकर बीएचयू वीसी और चीफ प्रॉक्टर को इस मामले में एक पत्र दिया जाएगा। पत्र में उनसे विश्वनाथ मंदिर के बाहर गैर हिन्दू प्रवेश वर्जित के बोर्ड लगाने की अपील की जाएगी। पत्र में कहा जाएगा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो हिंदूवादी संगठन वहां इस बोर्ड को लगाने का काम करेंगे।