अमृतसर। सीमा पर तनाव के हालात के बीच ईद के मौके पर पंजाब में वाघा सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच आज मिठाई नहीं बांटी गयी जो परंपरागत तरीके से हर साल बांटी जाती है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के सेक्टर कमांडरों के बीच कल देर शाम को हुई फ्लैग वार्ता में दूसरे पक्ष ने आज आयोजित होने वाले समारोह के लिए कोई समय तय करने से इनकार कर दिया।
सूत्रों ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी पक्ष ने आज ईद पर मिठाइयों के आदान-प्रदान से इनकार कर दिया। उन्होंने कोई वजह नहीं बताई लेकिन समझा जाता है कि दूसरी तरफ से बिना उकसावे के गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर जम्मू कश्मीर सीमा पर फैला तनाव एक वजह हो सकती है।’’
इसलिए बीएसएफ ने आज वाघा सीमा पर कोई गतिविधि नहीं की और गेट बंद रहे।
दोनों पक्षों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान एक पुरानी परंपरा है जिसका मकसद सद्भावना बनाये रखना है। दिवाली और दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी यह परंपरा निभाई जाती है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक रोजाना होने वाली इवनिंग रिट्रीट होने की संभावना है।
जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज पाकिस्तानी जवानों की ओर से मोर्टार दागे जाने और गोलीबारी में पांच ग्रामीणों की मृत्यु हो गयी और 29 लोग घायल हो गये।
ईद पर वाघा में भारत और पाक के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं
अमृतसर। सीमा पर तनाव के हालात के बीच ईद के मौके पर पंजाब में वाघा सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच आज मिठाई नहीं बांटी गयी जो परंपरागत तरीके से हर साल बांटी जाती है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के सेक्टर कमांडरों के बीच कल […]
Written by भाषाAakriti Arora
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-10-2014 at 14:20 IST