क्लाउड कंप्यूटिंग और स्टोरेज सेवाओं में अब जल्द ही गूगल की बादशाहत खत्म हो सकती है। NITI आयोग ने अब देश में पहली मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज और फाइल शेयरिंग सर्विस डिजिबॉक्स (DigiBoxx) लॉन्च कर दी है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने खुद डिजिबॉक्स टीम के साथ इस क्लाउड सर्विस को तैयार करने के लिए काम किया है। सबसे बड़ी बात है कि डिजिबॉक्स में यूजर्स के लिए डेटा सेव करने के लिए कई विकल्प हैं और यह सेवा बेहद सस्ती भी है।
DigiBoxx ऐप में दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें यूजर्स का डेटा एनक्रिप्टेड होकर सेव होता है और फाइल हर स्तर पर एनक्रिप्ट होती है, जिससे देश में ये डेटा पूरी तरह सुरक्षित तरह से स्टोर होता है। इस ऐप से यूजर आसानी से ईमेल-आईडी या मोबाइल नंबर के जरिे फाइल शेयरिंग कर सकते हैं। डिजिबॉक्स फिलहाल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हालांकि, जल्द ही इसका iOS वर्जन भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
क्या हैं ऐप पर स्टोरेज के प्लान?: डिजिबॉक्स पर 20 जीबी की क्लाउड स्टोरेज मुफ्त मिलेगी। इसमें एक बार में अधिकतम दो जीबी फाइलें अपलोड की जा सकेंगी। इसके अलावा 30 रुपए प्रतिमाह के सब्सक्रिप्शन पर इसमें 5 टीबी स्पेस मिलेगा और यूजर एक बार में 10 जीबी तक की फाइल अपलोड कर सकेंगे। 999 रुपए के प्लान में यूजर को 50 टीबी स्टोरेज मिलेगी। इसमें भी 10 जीबी फाइल साइज रखी जा सकेगी और 500 लोग इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
डिजिबॉक्स में इंस्टाशेयर के जरिए लोग तेजी से फाइल भी शेयर कर सकेंगे। इसमें एक बार में दो जीबी तक फाइल भेजी जा सकेगी और यह किसी के अकाउंट में 45 दिन तक सेव रहेंगी। बता दें कि गूगल मौजूदा समय में गूगल ड्राइव के तौर पर क्लाउड स्टोरेज देता है। हालांकि, इसमें सिर्फ 15 जीबी फ्री स्पेस ही मिलता है, जबकि 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज का शुल्क 130 रुपए प्रतिमाह है।