गोवा की पर्यटन उद्योग संस्था ने शनिवार (11 जून) को दावा किया कि राज्य में नाइजीरियाई नागरिकों के खिलाफ टिप्पणियों से जुड़ा विवाद मीडिया की ओर से अनावश्यक रूप से पैदा किया गया है। ‘ट्रावेल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा’ के अध्यक्ष सावियो मेसियास ने कहा, ‘मीडिया की ओर से अनाश्वयक रूप से यह विवाद खड़ा किया गया है। गोवा में अच्छी-खासी संख्या में नाइजीरियाई नागरिक हैं।’
मेसियास ने कहा कि सरकार और संबंधित प्रशासन को राज्य में गैरकानूनी ढंग से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘गैर कानूनी ढंग से रहने और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल सभी देशों के नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’