नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी एयरलाइन स्पाइसजेट को नियमों को उल्लंघन करने के लिए एक नोटिस थमाया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान के भीतर लोग नाचते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक 31 दिसंबर की रात को नए साल के स्वागत के लिए अमृसर से गोवा जाने वाली SG 282 स्पाइसजेट की फ्लाइट में चालक दल ने रंह बिरंगे पंख पहने थे और जश्न के अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया। कहा जा रहा है कि जब विमान करीब 35 हजार फुट की ऊंचाई पर था तब यात्री उसमें नाच रहे थे और अपने-अपने मोबाइल फोन से सेल्फी आदी लेकर नए साल का जश्न मना रहे थे। वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यात्रियों संग विमान के क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। इस पर विमानन नियामक ने निजी एयरलाइन के दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हमने अमृतसर से गोवा जाने वाली SG 282 फ्लाइट के अंदर के घटनाक्रम के एक वीडियो का संज्ञान लिया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जब विमान बीच हवा में था तब बहुत से यात्री गलियारे की इर्द-गिर्द जा रहे थे और नाच रहे थे, वे फोटो खींच रहे थे और यहां तक कि केबिन क्रू के साथ पोज दे रहे थे। यह केबिन-सुरक्षा जरूरतों का उल्लंघन है।”
उल्लंघन के बारे में बताते हुए अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की लगातार आवाजाही विमान के गुरुत्वाकर्षण केंद्र को प्रभावित कर सकती है।
अधिकारी ने कहा, “तस्वीरें लेने के लिए सेल फोन का इस्तेमाल करना भी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।” डीजीसीए यह पता लगा रहा कि क्या क्रू मेंबर्स भी जश्न में शामिल थे और क्या यह एक विमान का मामला है। अधिकारी ने कहा, ”हमने स्पाइसजेट के अधिकारियों को बुलाया है। अगर यह पाया जाता है कि जश्न में केबिन क्रू भी शामिल था तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। क्रू की जिम्मेदारी केबिन सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करना है।”
स्पाइसजेट की तरफ से कहा गया है कि किसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया गया और क्रू ने डांस में भाग नहीं लिया था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ”एक विशिष्ट उड़ान में, सेवा के पूरा होने के बाद और सीट बेल्ट साइन आने से पहले हमने अपने केबिन क्रू मेंबर्स से गलियारे में जाकर यात्रियों का अभिवादन करने के लिए कहा। नाचने वाले वे लोग थे जिन्हें तुरंग रोक दिया गया था। क्रू ने तुरंत यात्रियों से बैठने का अनुरोध किया था। कप्तान ने भी सीट बेल्ट का संकेत दिया था और उपयुक्त घोषणाएं की गई थीं। हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि वीडियो को एक यात्री द्वारा शूट किया गया था, न कि चालक दल द्वारा।”