भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड का नया सीएम बागी कांग्रेसी विधायकों में से नहीं चुना जाएगा, सीएम भाजपा से ही होगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस के बागी विधायक हमारे साथ बिना किसी शर्त के जुड़े हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं कि उनमें से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाए। अभी हमारा मुख्य मकसद सरकार को गिराना है। हमने अभी यह फैसला नहीं किया है कि सीएम कौन होगा? लेकिन कांग्रेस के बाकी विधायकों में से नहीं चुना जाएगा। उत्तराखंड का नया सीएम भाजपा से ही होगा।
इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के उस फैसले का भी विरोध किया, जिसमें उन्होंने हरीश रावत सरकार को 28 मार्च तक बहुमत साबित करने का वक्त दिया है। हमने इस बारे में राष्ट्रपति को भी सूचना दी है। हमने राज्यपाल से 28 मार्च को बहुमत साबित करने की इच्छा जाहिर की थी और कहा था कि वे विधानसभा स्पीकर को आदेश जारी करके कहें कि सदन के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। लेकिन राज्यपाल ने ऐसा नहीं किया। मुझे लगता है राज्यपाल को सीएम को अपना बहुमत साबित करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतना वक्त नहीं देना चाहिए था कि उन विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए स्पीकर को वक्त मिल जाए। मैं यह नहीं कह सकता कि राज्यपाल कांग्रेस की मदद कर रहा है, लेकिन इससे हमें नुकसान हो रहा है।
इसके अलावा उन्होंने बीफ बैन और भारत माता की जय नारे पर पैदा हुआ विवाद जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार रखे।