तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों को कम करने और डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए हैं। वहीं डीजल 28 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। नई कीमतें बुधवार रात 12 बजे से लागू होंगी। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 59.95 रुपए से घटकर 59.63 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं डीजल की कीमत 44.68 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 44.90 रुपए प्रति लीटर हो जायेगी।
