कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने रविवार (10 जुलाई) को आतंकी बुरहान वानी की याद में एक कार्यक्रम रखवाया। इस कार्यक्रम में उन्होंने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान को लोगों के ‘दिलों पर राज करने वाला’ बताया। राशिद ने यह कार्यक्रम कलालाबाद में रखवाया था। वह खुद लांगेट से विधायक हैं। उनके इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोग आए थे।
कार्यक्रम में राशिद ने कहा, ‘भारत सरकार बुरहान की मौत का जश्न मना सकती है, लेकिन वे भूल गए हैं कि इससे वे कश्मीर में एक बड़ी लड़ाई हार गए हैं। वानी के अंतिम संस्कार में लाखों लोग क्यों आए थे ? इससे पता लगता है कि बुरहान लोगों के दिलों पर राज करता था।’
Read Also: आतंकी बुरहान को मार गिराने पर भारतीय सेना की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
इसके साथ ही राशिद ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर के लोगों से अपनेपन का बर्ताव नहीं करती है और ना ही अपना समझती है। राशिद ने कहा, ‘सुरक्षा एजेंसियों ने माना है कि वानी और उसके साथियों ने हथियार की ट्रेनिंग लेने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) को पार नहीं किया था। भारत सरकार को हर कश्मीरी को आंतकी घोषित कर देना चाहिए या फिर हमारी परेशानी को ठीक से समझना चाहिए।’
https://youtu.be/McNtbf61P-Q
Read Also: बुराहन वानी की मौत के ‘बदले’ क्यों 22 जानें लेने में कामयाब रहे उपद्रवी, जानिए

