प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस दौरे के दूसरे दिन बुधवार को बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद सदागुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “मैं आज आप सभी से कुछ संकल्प लेने का आग्रह करना चाहता हूं। ये संकल्प ऐसे होने चाहिए जिसमें सद्गुरु के संकल्पों की सिद्धि हो और जिसमें देश के मनोरथ भी शामिल हों। ये ऐसे संकल्प हो सकते हैं जिन्हें अगले दो साल में गति दी जाए, मिलकर पूरा किया जाए।”

इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम योगी संग रात्रि परिक्रमा करके बनारस में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। इसके साथ ही पीएम कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं मायावती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर मंगलवार को निशाना साधा है।

सोमवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आप यहां जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे। आपको यहां अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा। कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही हैं, कैसे पुरातन की प्रेरणाएं भविष्य को दिशा दे रही हैं, इसके साक्षात दर्शन विश्वनाथ धाम परिसर में हम कर रहे।

इसके बाद पीएम ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। सोमवार शाम को गंगा किनारे पहुंचे। जहां वो गंगा आरती में शामिल हुए। इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

Live Updates
14:09 (IST) 13 Dec 2021
मंदिर क्षेत्र तीन हजार से करीब 5 लाख वर्ग फीट में हुआ: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे।”

14:05 (IST) 13 Dec 2021
पीएम मोदी ने कहा-

आज भगवान शिव का प्रिय दिन सोमवार है। आज विक्रम संवत 2078 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, एक नया इतिहास रच रही है। हमारा सौभाग्य है कि हम इस तिथि के साक्षी बन रहे हैं।

13:57 (IST) 13 Dec 2021
“काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं”

पीएम मोदी ने कहा, “अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूँ, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूँ। काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है। मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं”

13:55 (IST) 13 Dec 2021
पीएम मोदी ने किया काशी के भव्य स्वरूप ‘काशी विश्वनाथ धाम’ का लोकार्पण

13:42 (IST) 13 Dec 2021
संबित पात्रा ने लिखा- ‘अद्भुत एवं विलक्षण क्षण!’

13:42 (IST) 13 Dec 2021
पीएम मोदी ने की पुष्पवर्षा

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर के दर्जनों कर्मचारियों पर फूलों से वर्षा की। उन्होंने घूम-घूमकर सफाई कर्मचारियों के पास जाकर फोटो खिंचवाई। 

13:11 (IST) 13 Dec 2021
काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना

12:37 (IST) 13 Dec 2021
मां गंगा में पीएम मोदी ने डुबकी लगायी

12:30 (IST) 13 Dec 2021
काशी में सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

11:46 (IST) 13 Dec 2021
काशी पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा-

“काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।”

11:42 (IST) 13 Dec 2021
क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

11:21 (IST) 13 Dec 2021
लोगों ने किया पीएम मोदी का अभिवादन

काशी पहुंचने के बाद लोगों ने अपने लोकसभा सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

11:06 (IST) 13 Dec 2021
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना

10:57 (IST) 13 Dec 2021
पीएम मोदी पहुंचे बाबतपुर एयरपोर्ट, सीएम योगी ने किया स्वागत

10:34 (IST) 13 Dec 2021
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी बोले-

काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि काशी का जो स्वरूप लोग सपने में भी नहीं सोचते थे वो प्रधानमंत्री ने करके दिखाया है। मोदी है तो मुमकिन है। जिसका उन्होंने कभी शिलान्यास किया था आज उसका शुभारंभ होने जा रहा है।

09:54 (IST) 13 Dec 2021
काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी करेंगे पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दोपहर लगभग 12 बजे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगभग 1 बजे पूजा करेंगे। इसके बाद वह करीब 1.20 पर काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।

09:25 (IST) 13 Dec 2021
PM मोदी काशी के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से काशी के लिए रवाना हो गये हैं। वो सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

09:06 (IST) 13 Dec 2021
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

PM के आगमन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक तीर्थराज त्रिपाठी ने कहा, “प्रधानमंत्री आज हमारे अतिथि हैं। काशीवासी उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं।”

08:41 (IST) 13 Dec 2021
पीएम मोदी के काशी पहुंचने से पहले तैयारियां लगभग पूरी

08:10 (IST) 13 Dec 2021
वाराणसी के खिड़कियां घाट को फूलों से सजाया गया

07:49 (IST) 13 Dec 2021
जोरदार तैयारी

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी में स्थित इस प्रतिष्ठित मंदिर के पास सड़कों पर नक्काशीदार लैम्प पोस्ट पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें ‘‘इस परियोजना के दृष्टिकोण को साकार करने’’ के लिए मोदी की प्रशंसा की गई है।

07:33 (IST) 13 Dec 2021
सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

सीएम योगी ने कहा, “काशी का शृंगार पूर्णता की ओर है। आदरणीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से आज लोकार्पित होने जा रहा श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप काशी के सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नयन का आधार बनेगा। काशी के पुरातन वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी।”

07:29 (IST) 13 Dec 2021
‘दिव्य’ काशी के ‘भव्य’ कवरेज की तैयारी

बता दें कि ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ कार्यक्रम के प्रसारण के लिए इस समय दूरदर्शन के 55 कैमरामैन, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य कर्मियों समेत करीब 100 लोगों का दल पवित्र शहर में डेरा डाले हुए है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के लिए 55 हाई-डेफिनिशन कैमरे, चार जिमी जिब और एक विशाल ड्रोन भी लगाए गए हैं।