प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस दौरे के दूसरे दिन बुधवार को बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद सदागुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “मैं आज आप सभी से कुछ संकल्प लेने का आग्रह करना चाहता हूं। ये संकल्प ऐसे होने चाहिए जिसमें सद्गुरु के संकल्पों की सिद्धि हो और जिसमें देश के मनोरथ भी शामिल हों। ये ऐसे संकल्प हो सकते हैं जिन्हें अगले दो साल में गति दी जाए, मिलकर पूरा किया जाए।”

इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम योगी संग रात्रि परिक्रमा करके बनारस में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। इसके साथ ही पीएम कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं मायावती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर मंगलवार को निशाना साधा है।

सोमवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आप यहां जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे। आपको यहां अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा। कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही हैं, कैसे पुरातन की प्रेरणाएं भविष्य को दिशा दे रही हैं, इसके साक्षात दर्शन विश्वनाथ धाम परिसर में हम कर रहे।

इसके बाद पीएम ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। सोमवार शाम को गंगा किनारे पहुंचे। जहां वो गंगा आरती में शामिल हुए। इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

Live Updates
20:51 (IST) 14 Dec 2021
पीएम मोदी ने सद्गुरु सदाफलदेव को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी के अपने दौरे में पीएम मोदी ने सद्गुरु सदाफलदेव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “मैं उनकी आध्यात्मिक उपस्थिति को प्रणाम करता हूं। मैं श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज और श्री विज्ञानदेव जी महाराज का भी आभार व्यक्त करता हूँ जो इस परंपरा को जीवंत बनाए हुए हैं।” उन्होंने कहा, “हमारा देश इतना अद्भुत है कि, यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई न कोई संत-विभूति, समय की धारा को मोड़ने के लिए अवतरित हो जाती है। ये भारत ही है जिसकी आज़ादी के सबसे बड़े नायक को दुनिया महात्मा बुलाती है।”

18:39 (IST) 14 Dec 2021
शून्य बजट प्राकृतिक खेती एक जन आंदोलन बननी चाहिए : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि शून्य बजट प्राकृतिक खेती एक जन आंदोलन बननी चाहिए और लोगों को इसके लाभों से अवगत कराया जाना चाहिए। सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां स्वरवेद महामंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है, “सुराज” उतना ही महत्वपूर्ण है जितना “स्वराज”। शून्य बजट प्राकृतिक खेती के महत्व पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि इसे जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए।

17:57 (IST) 14 Dec 2021
नदियों को स्वच्छ रखने के लिए लेना होगा संकल्प:पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देशवासियों को आज कई तरह के संकल्प लेने की जरूरत है। उनमें से एक गंगा समेत सभी नदियों को स्वच्छ रखने, बेटियों को पढ़ाने और और उनमें स्किल डेवलपमेंट करने की। वे ये बातें वाराणसी में सद्गुरु सदाफलदेव जी विहंगम योग संस्थान के कार्यक्रम में कहीं।

16:36 (IST) 14 Dec 2021
पीएम बोले- दिल्ली में रहकर भी वाराणसी के विकास की चिंता करता रहता हूं

पीएम मोदी ने कहा कि "मैं जब काशी आता हूं या दिल्ली में भी रहता हूं तो प्रयास रहता है कि बनारस में हो रहे विकास कार्यों को गति देता रहूं। कल रात 12 बजे के बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला, मैं फिर निकल पड़ा था अपनी काशी में जो काम चल रहे हैं, जो काम किया गया है, उनको देखने के लिए।"

16:03 (IST) 14 Dec 2021
पीएम की सीएम के साथ बैठक खत्म, गहन मंथन हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म हो चुकी है। इसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव, जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। 

15:24 (IST) 14 Dec 2021
पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि विकास कार्यों में और तेजी लाएं

पीएम मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में उनसे विकास कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शिता बनाए रखने और पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझावों को लेकर उस पर अमल करने काे कहा। कहा कि जनता के प्रति सरकार का रुख परिवार जैसा होना चाहिए।

14:51 (IST) 14 Dec 2021
मुख्यमंत्रियों को मिले निर्देश

पीएम मोदी की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग जारी है। इस बैठक में पीएम मोदी ने विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

12:19 (IST) 14 Dec 2021
पीएम की तस्वीरें बनी चर्चा का विषय

वाराणसी दौरे के पहले दिन पीएम की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहीं। सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने एक दिन में पांच बार कपड़े बदले हैं। देखें किस तरह नजर आएं प्रधानमंत्री

12:16 (IST) 14 Dec 2021
चर्चा में पीएम नरेंद्र मोदी की ये तस्वीरें

वाराणसी दौरे के पहले दिन पीएम की काफी तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने एक दिन में पांच बार कपड़े बदले हैं। ज्यादा पढ़ें यहां

11:47 (IST) 14 Dec 2021
भाजपा की बैठक शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शरू हो चुका है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।

09:31 (IST) 14 Dec 2021
मायावती का बीजेपी पर हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बैक-टू-बैक घोषणाओं से भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं का शिलान्यास और आधी-अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन भाजपा को अपने वोटों का विस्तार करने में मदद नहीं करेगा।

08:33 (IST) 14 Dec 2021
आधी रात काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी रात के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया। पीएम ने बनारस रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और फिर मंगलवार तड़के काशी में कुछ विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

07:27 (IST) 14 Dec 2021
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शेयर किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे।

07:12 (IST) 14 Dec 2021
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

बनारस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे।

06:10 (IST) 14 Dec 2021

कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘बनारस वो नगर है जहां से जगद्गुरू शंकराचार्य को श्रीडोम राजा की पवित्रता से प्रेरणा मिली, उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। ये वो जगह है जहां भगवान शंकर की प्रेरणा से गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस जैसी अलौकिक रचना की। यहीं की धरती सारनाथ में भगवान बुद्ध का बोध संसार के लिए प्रकट हुआ। समाज सुधार के लिए कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुए। समाज को जोड़ने की जरूरत थी तो संत रैदास जी की भक्ति की शक्ति का केंद्र भी ये काशी बनी।

03:28 (IST) 14 Dec 2021

कितनी ही सल्तनतें उठी और मिट्टी में मिल गई : मोदी

पीएम मोदी ने कहा- मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है। कोरोना के विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया। हमारी इस वाराणसी ने युगों को जिया है, इतिहास को बनते बिगड़ते देखा है। कितने ही कालखंड आये, कितनी ही सल्तनतें उठी और मिट्टी में मिल गई। फिर भी बनारस बना हुआ है। बनारस अपना रस बिखेर रहा है।

01:45 (IST) 14 Dec 2021

क्रूज़ से गंगा आरती में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम के अलावा सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े बीजेपी नेता क्रूज़ पर मौजूद रहे।

01:12 (IST) 14 Dec 2021

लेज़र लाइट शो का उठाया लुत्फ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद क्रूज़ से गंगा घाट पर आयोजित लेज़र लाइट शो का लुत्फ उठाया। इस दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी वहां के दृश्यों को निहारते दिखे।

23:15 (IST) 13 Dec 2021
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री राम लला के दर्शन के लिए 15 दिसंबर को अयोध्या जाएंगे।

21:00 (IST) 13 Dec 2021
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों-उप मुख्यमंत्रियों के साथ खिंचवाई फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इन सभी ने घाट पर गंगा आरती और लेजर लाइट एंड साउंड शो देखा।

19:24 (IST) 13 Dec 2021
गंगा आरती के बाद बोले पीएम

गंगा आरती में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नई ऊर्जा से भर देती है। उन्होंने कहा- "आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया"।

19:10 (IST) 13 Dec 2021
दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम मोदी

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में पीएम मोदी शामिल हुए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वाराणसी के गंगा घाट पर लेजर लाइट शो भी देखा। शहर में आज शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है।

18:24 (IST) 13 Dec 2021
गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के रविदास घाट पर विवेकानंद क्रूज पर सवार हुए। वह जल्द ही 'गंगा आरती' में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अन्य भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी पीएम के साथ मौजूद हैं।

18:17 (IST) 13 Dec 2021
बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचे पीएम मोदी

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के एक कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू) गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। बाद में वह घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।

17:52 (IST) 13 Dec 2021
प्रधानमंत्री ने की संत रविदास की पूजा अर्चना

अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की पूजा भी की।

15:12 (IST) 13 Dec 2021
तीन संकल्प चाहता हूं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास"

14:56 (IST) 13 Dec 2021
ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा। ये परिसर, साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं।

14:43 (IST) 13 Dec 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-

"आतातायियों ने वाराणसी पर आक्रमण किए, इसे ध्वस्त करने के प्रयास किए। यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं। अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं। अंग्रेजों के दौर में भी, हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं।"

14:17 (IST) 13 Dec 2021
काशी तो अविनाशी है: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है।