राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार (27 जून) को कहा कि उसने अभिनेता सलमान खान की बलात्कार को लेकर विवादित टिप्पणी को ‘बहुत गंभीरता से’ लिया है और वह जल्द ही खान के खिलाफ सम्मन जारी करेगा। आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने यहां कहा, ‘हमने पिछले सप्ताह उन्हें पत्र लिखकर पूछा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी क्यों की लेकिन उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया।’
उन्होंने मसौदा राष्ट्रीय महिला नीति 2016 पर एकदिवसीय क्षेत्रीय चर्चा की समाप्ति के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमने उनकी टिप्पणियों को बहुत गंभीरता से लिया है और उन्हें शीघ्र सम्मन भेजेंगे क्योंकि उन्होंने पत्र का जवाब नहीं दिया जिसमें हमने उनसे सात दिन में माफी मांगने को कहा था।’ आयोग ने मोतिहारी बलात्कार मामले के अलावा बिहार में बलात्कार की चार कथित घटनाओं को भी ‘बहुत गंभीरता से लिया है और इन पर बहुत आक्रामक तरीके से गौर किया जाएगा।’
ललिता ने कहा कि मोतिहारी घटना पुलिस द्वारा न्याय का गला घोंटने का स्पष्ट उदाहरण है और हमने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का समय मांगा है और उनके सामने यह मुद्दा उठाएंगे।