बॉलिवुड अभिनेता अरमान कोहली के जुरू स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार शाम को छापा मारा। NCB ने दावा किया है कि उनके घर से ड्रग्स भी बरामद की गई है। अब एजेंसी के ऑफिस में ऐक्टर से पूछताछ की जाएगी। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने कहा कि पूछताछ में ऐक्टर कोहली ने गोलमोल जवाब दिए हैं।

बता दें कि कोहली ने करीब 17 फिल्मों में काम किया है और बड़े ऐक्टर के तौर पर बॉलिवुड में पहचान बनाई है। वह बिग बॉस में भी जा चुके हैं। साल 2018 में उन्हें एक्साइज डिपार्टमेंट ने उन्हें शराब के मामले में गिरफ्तार किया था। उनके घर पर स्कॉच विस्की की 41 बोतल पाई गई थीं।

विवादों से पुराना नाता
अरमान कोहली बिग बॉस सीजन- 7 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे लेकिन उनके व्यवहार की वजह से कुछ दिनों में ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जून 2018 में उनकेसाथ लिव-इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने मारपीट का आरोप लगाया था। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। वह अब तक तीन बार जेल जा चुके हैं।

क्यों पड़ी रेड?
शुक्रवार को अभिनेता गौरव दीक्षित गिरफ्तार हुए थे। उनकी गिरफ्तारी अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के बाद हुई थी। बताया जा रहा है कि ड्रग्स के तार बॉलिवुड इंडस्ट्री में फैले हुए हैं और एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही हैं। गौरव के घर पर जब पांच महीने पहले रेड पड़ी थी तो वह कहीं चले गए थे। एनसीबी को उनकी तलाश थी। उनके घर से ड्रग्स बरामद की गई थी।

बताया जा रहा है कि गौरव दीक्षित से पूछताछ के बाद ही एनसीबी ने कोहली के घर पर छापा मारा। अभी और भी कुछ लोग एनसीबी के निशाने पर हैं और उनकी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।