महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की 17 सितंबर को एक दुर्घटना में घायल होने के बाद रविवार को मौत हो गई। घटना के बाद से ही उनका इलाज चल रहा था। नवाब मलिक ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है। अल्लाह उन्हें जन्नत में सबसे बुलंद मक़ाम दे। हम इसे हादसे से काफी दुखी हैं इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।” नवाब मलिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार भी हैं।
क्या जानकारी है?
यह दुर्घटना कुर्ला पश्चिम में लाल बहादुर शास्त्री रोड पर क्रिटिकेयर अस्पताल के बाहर हुई थी। जहां समीर खान और उनकी पत्नी निलोफर 17 सितंबर को नियमित जांच के लिए गए थे। वी बी नगर पुलिस के अनुसार उन्हें लेने के लिए आई एसयूवी ने नियंत्रण खो दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे यह हादसा हुआ था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पहले ड्राइवर पर केवल लापरवाही से गाड़ी चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन समीर खान की मौत के बाद हम एफआईआर में उचित धाराएं जोड़ेंगे। यह एक जमानती अपराध है और हम चार्जशीट दाखिल करने के बाद ड्राइवर को सीधे अदालत में पेश करेंगे।”
‘मेरे पिता का दाऊद से कोई कनेक्शन नहीं’, सना मलिक बोलीं- आरोप लगाने वालों पर करूंगी केस
जानकारी के लिए बता दें कि नवाब मलिक एनसीपी (अजित गुट) की ओर से महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। एनसीपी के उन्हें उम्मीदवार बनाने के बाद बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) ने विरोध जताया था। जिसके बाद नवाब मलिक ने कहा था कि उन्हें किसी के विरोध से किसी तरह की दिक्कत नहीं है, वह लोगों के उम्मीदवार हैं। बीजेपी नेताओं का कहना रहा है कि उनके दाऊद इब्राहिम से संबंध रहे हैं।