महाराष्ट्र की एक अदालत ने रविवार (30 जून) को एलकॉन लैंडमार्क्स के डेवलपर्स एवं पार्टनर विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। दोनों को कोंधवा इलाके में दीवार ढहने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस हाउसिंग सोसायटी की 22 फुट ऊंची दीवार का एक हिस्सा मूसलाधार बारिश के कारण नजदीक की झोपड़ियों पर ढह गया था।
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जय श्री राम और वंदे मातरम नहीं बोलने पर लोगों को पीटा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। सिर्फ दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं के पीछे जो भी संगठन काम कर रहे हैं, उनका सीधा कनेक्शन संघ परिवार से है।’
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बुगाम इलाके में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया।
Highlights
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की नॉर्दर्न फ्रंटियर की डीआईजी अपर्णा कुमार ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली (20,310 फीट) पर चढ़ाई की। इसी के साथ उन्होंने 7 शिखरों वाला चैलैंज भी पूरा किया। ऐसा करने वाली वो पहली प्रशासनिक अधिकारी हैं।
Jammu & Kashmir: कश्मीर फ्लाई फिशिंग फेडरेशन और राज्य मत्स्य विभाग की तरफ से रविवार (30 जून) को पहलगाम में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 27 प्रतिभागियों ने शिरकत की।
आंध्र प्रदेशः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापटनम में इंडियन नेवी के आईएनएस शिवालिक और इंडियन नेवल सबमरीन सिंधुकीर्ति का दौरा किया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित सीमा से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाने पर ई-चालान की व्यवस्था लागू की गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने गति सीमा के उल्लंघन की समस्या से निपटने के लिए ई-चालान की कार्यवाही शुरू की है।
बडगाम एनकाउंटर पर जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा के अर्मुल्ला के रहने वाले हिलाल भट के रूप में हुई है। वह हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था। हिलाल कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।'
अमृतसर के कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने कहा, 'शनिवार (29 जून) को कस्टम ने 532 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 2700 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह कार्यवाही अमृतसर में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर की गई।'
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, 'कांग्रेस में सुधार के लिए राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे हम उके साथ हैं। मुझे लगता है पार्टी के वरिष्ठ नेताओं चाहे वो वर्किंग कमेटी के सदस्य हों, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हों या राज्यों के मुख्यमंत्री हों, सभी को इस्तीफा देना चाहिए।'
हरियाणा सरकार ने रविवार (30 जून) को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशनी आनंद अरोरा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने डीएस धेसी की जगह ली।
मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी है। दादर इलाके में एक पेड़ गिरने से कार को खासा नुकसान पहुंचा है। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है।
राजस्थान के भरतपुर में ट्रैक्टर के तालाब में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, 'ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके तीन पोते-पोतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार (30 जून) सुबह करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस जांच कराने से इनकार कर दिया है।'
डायरेक्टर जनरल के नटराजन ने भारतीय तटरक्षक प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने रविवार (30 जून) को सेवानिवृत्त हो रहे राजेंद्र सिंह की जगह ली है।
दिल्लीः विंडसर रोड इलाके में रविवार सुबह कार की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक पर निकले इस शख्स को कार ने रौंद दिया, इसके बाद ड्राइवर भाग निकला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (30 जून) को मुरादाबाद गए। वहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दिल्ली पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू जाट को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू नीरज बवाना गैंग का सदस्य था। उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
संसद के बजट सत्र के बीच बीजेपी के संसदीय दल की बैठक 2 जुलाई को होगी। यह बैठक संसद भवन की लाइब्रेरी में रखी जाएगी।
कटकः बादामबाड़ी पुलिस ने एक बैग में 81 लाख रुपए लेकर जा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। घटना शनिवार (29 जून) की है। मामले में पुलिस जांच चल रही है।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर 11 से 14 जुलाई 2019 के बीच बात हो सकती है।
राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ के हेलिकॉप्टर ने रविवार को नियंत्रण खो दिया। घटना के वक्त सांसद हेलिकॉप्टर में ही सवार थे। हालांकि, बाद में इसे दुरुस्त करके रवाना किया गया।
देशभर में छह जुलाई से भाजपा का एक महीने लंबा सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है और इस दौरान दिल्ली में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कम से कम 14 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। पार्टी ने प्रत्येक पोलिंग बूथ पर ‘पंच परमेश्वर’ के रूप में पांच कार्यकर्ताओं को तैनात किया है जो पार्टी और उस क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को आपस में जोड़ने का काम करेंगे। दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सदस्यता अभियान अन्य राज्यों के मुकाबले अलग होगा जहां 20 प्रतिशत नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव की बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए। वर्ल्ड सोशल मीडिया डे पर ममता ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल झूठी खबरें फैलाने या गलत सूचना के प्रसार के लिए नहीं करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो बहनों से कथित तौर पर बलात्कार करने एवं फिर हत्या कर देने के मामले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि ये दोनों 2014 से फरार चल रहे थे। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपी इनाम और उसका बेटा इसार हरियाणा में अंबाला के एक गांव में छिपे थे और दोनों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर 20,000-20,000 हजार रुपये का इनाम था।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। मून ने डीएमजेड का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता शांति के लिए पनमुनजोम में एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे।’’
सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह ने 2011 में धार्मिक भेदभावपूर्ण नीतियों का कथित रूप से बचाव करने के लिए डेमोक्रेट कमला हैरिस से एक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से माफी मांगने को कहा है। भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदार हैं। गौरतलब है कि 2011 के नियम के अनुसार, जेल के सुरक्षा र्किमयों को धार्मिक कारणों से भी दाढ़ी मिलने की छूट नहीं मिल रही थी, हालांकि उन्हें स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छूट मिल रही थी।
ओडिशा के इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने शनिवार को कहा कि जुलाई महीने में पांच-दस खदानों की नीलामी की जायेगी। राज्य में खनिजों के 36 ब्लॉक हैं। उन्होंने कहा कि साल 2020 में करीब 24 खानें बंद हो जायेंगी लेकिन हमने पहले से ही इन खदानों की नीलामियों पर कार्ययोजना बना ली है ताकि हमारा खनिज उत्पादन प्रभावित न हो।
अमेरिका और तालिबान ने शनिवार को एक बार फिर से शांति वार्ता शुरू की। तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान में इस साल सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह शांति समझौता हो जाए। तालिबान के प्रवक्ता जÞबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के प्रतिनिधियों और इस्लामिक अमीरात के वार्ता दल के बीच सातवें दौर की बातचीत दोहा में शुरू।’’ वार्ता शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद मुजाहिद ने पुरुषों के एक समूह की वीडियो पोस्ट की, जिसमें हथियारों से लैस कुछ नकाबकोश पहाड़ों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं।
इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार सुबह जेल से रिहा हो गए हैं। बता दें कि उन्हें इंदौर नगर निगम के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग डैम में दवा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने 111.20 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर ली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ रूपये से अधिक है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एनएबी पुलिस अधीक्षक डब्ल्यू बासु सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी) और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में इसका पता लगाया गया।