महाराष्ट्र की एक अदालत ने रविवार (30 जून) को एलकॉन लैंडमार्क्स के डेवलपर्स एवं पार्टनर विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। दोनों को कोंधवा इलाके में दीवार ढहने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस हाउसिंग सोसायटी की 22 फुट ऊंची दीवार का एक हिस्सा मूसलाधार बारिश के कारण नजदीक की झोपड़ियों पर ढह गया था।

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जय श्री राम और वंदे मातरम नहीं बोलने पर लोगों को पीटा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। सिर्फ दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं के पीछे जो भी संगठन काम कर रहे हैं, उनका सीधा कनेक्शन संघ परिवार से है।’

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बुगाम इलाके में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया।

Live Blog

Highlights

    19:51 (IST)30 Jun 2019
    ITBP नॉर्दर्न फ्रंटियर की DIG अपर्णा कुमार ने पूरी की माउंट डेनाली की चढ़ाई

    भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की नॉर्दर्न फ्रंटियर की डीआईजी अपर्णा कुमार ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली (20,310 फीट) पर चढ़ाई की। इसी के साथ उन्होंने 7 शिखरों वाला चैलैंज भी पूरा किया। ऐसा करने वाली वो पहली प्रशासनिक अधिकारी हैं।

    18:24 (IST)30 Jun 2019
    J&K: पहलगाम में हुई मछली पकड़ने की प्रतियोगिता

    Jammu & Kashmir: कश्मीर फ्लाई फिशिंग फेडरेशन और राज्य मत्स्य विभाग की तरफ से रविवार (30 जून) को पहलगाम में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 27 प्रतिभागियों ने शिरकत की।

    18:10 (IST)30 Jun 2019
    आईएनएस शिवालिक और सिंधुकीर्ति के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    आंध्र प्रदेशः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापटनम में इंडियन नेवी के आईएनएस शिवालिक और इंडियन नेवल सबमरीन सिंधुकीर्ति का दौरा किया।

    17:40 (IST)30 Jun 2019
    अलर्ट! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलते समय ध्यान रखें

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित सीमा से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाने पर ई-चालान की व्यवस्था लागू की गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने गति सीमा के उल्लंघन की समस्या से निपटने के लिए ई-चालान की कार्यवाही शुरू की है।

    17:18 (IST)30 Jun 2019
    बडगाम एनकाउंटर में ढेर आतंकी की पहचान हुई

    बडगाम एनकाउंटर पर जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा के अर्मुल्ला के रहने वाले हिलाल भट के रूप में हुई है। वह हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था। हिलाल कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।'

    16:44 (IST)30 Jun 2019
    अमृतसरः कस्टम डिपार्टमेंट ने पकड़ी 2700 करोड़ की हेरोइन

    अमृतसर के कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने कहा, 'शनिवार (29 जून) को कस्टम ने 532 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 2700 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह कार्यवाही अमृतसर में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर की गई।'

    16:37 (IST)30 Jun 2019
    प्रताप सिंह बाजवा बोले- कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों, प्रदेशाध्यक्षों और वर्किंग कमेटी मेंबर्स को भी देना चाहिए इस्तीफा

    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, 'कांग्रेस में सुधार के लिए राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे हम उके साथ हैं। मुझे लगता है पार्टी के वरिष्ठ नेताओं चाहे वो वर्किंग कमेटी के सदस्य हों, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हों या राज्यों के मुख्यमंत्री हों, सभी को इस्तीफा देना चाहिए।'

    15:55 (IST)30 Jun 2019
    केशनी आनंद अरोरा बनीं हरियाणा की चीफ सेक्रेटरी

    हरियाणा सरकार ने रविवार (30 जून) को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशनी आनंद अरोरा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने डीएस धेसी की जगह ली।

    15:43 (IST)30 Jun 2019
    Mumbai: भारी बारिश का कहर, पेड़ गिरने से चकनाचूर हुई कार

    मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी है। दादर इलाके में एक पेड़ गिरने से कार को खासा नुकसान पहुंचा है। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है।

    15:13 (IST)30 Jun 2019
    Rajasthan: तालाब में गिरा ट्रैक्टर, 4 की मौत

    राजस्थान के भरतपुर में ट्रैक्टर के तालाब में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, 'ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके तीन पोते-पोतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार (30 जून) सुबह करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस जांच कराने से इनकार कर दिया है।'

    14:46 (IST)30 Jun 2019
    नटराजन बने नए इंडियन कोस्ट गार्ड चीफ

    डायरेक्टर जनरल के नटराजन ने भारतीय तटरक्षक प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने रविवार (30 जून) को सेवानिवृत्त हो रहे राजेंद्र सिंह की जगह ली है।

    14:44 (IST)30 Jun 2019
    New Delhi: विंडसर रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे शख्स को कार ने रौंदा, मौत

    दिल्लीः विंडसर रोड इलाके में रविवार सुबह कार की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक पर निकले इस शख्स को कार ने रौंद दिया, इसके बाद ड्राइवर भाग निकला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।

    13:40 (IST)30 Jun 2019
    यूपीः मुरादाबाद जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (30 जून) को मुरादाबाद गए। वहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    13:24 (IST)30 Jun 2019
    नीरज बवाना गैंग के इनामी बदमाश सोनू जाट को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

    दिल्ली पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू जाट को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू नीरज बवाना गैंग का सदस्य था। उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।

    13:13 (IST)30 Jun 2019
    बीजेपी संसदीय दल की बैठक 2 जुलाई को

    संसद के बजट सत्र के बीच बीजेपी के संसदीय दल की बैठक 2 जुलाई को होगी। यह बैठक संसद भवन की लाइब्रेरी में रखी जाएगी।

    13:02 (IST)30 Jun 2019
    ओडिशाः बैग में 81 लाख रुपए लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

    कटकः बादामबाड़ी पुलिस ने एक बैग में 81 लाख रुपए लेकर जा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। घटना शनिवार (29 जून) की है। मामले में पुलिस जांच चल रही है।

    12:30 (IST)30 Jun 2019
    करतारपुर कॉरिडोरः भारत-पाक के बीच 11 से 14 जुलाई तक हो सकती है बातचीत

    एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर 11 से 14 जुलाई 2019 के बीच बात हो सकती है।

    12:25 (IST)30 Jun 2019
    बीजेपी सांसद के हेलिकॉप्टर में गड़बड़ी, बाल-बाल बचे

    राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ के हेलिकॉप्टर ने रविवार को नियंत्रण खो दिया। घटना के वक्त सांसद हेलिकॉप्टर में ही सवार थे। हालांकि, बाद में इसे दुरुस्त करके रवाना किया गया।

    11:47 (IST)30 Jun 2019
    भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान शनिवार से, दिल्ली में 14 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

    देशभर में छह जुलाई से भाजपा का एक महीने लंबा सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है और इस दौरान दिल्ली में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कम से कम 14 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। पार्टी ने प्रत्येक पोलिंग बूथ पर ‘पंच परमेश्वर’ के रूप में पांच कार्यकर्ताओं को तैनात किया है जो पार्टी और उस क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को आपस में जोड़ने का काम करेंगे। दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सदस्यता अभियान अन्य राज्यों के मुकाबले अलग होगा जहां 20 प्रतिशत नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य है।

    11:46 (IST)30 Jun 2019
    सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव के भले के लिए होना चाहिए : ममता

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव की बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए। वर्ल्ड सोशल मीडिया डे पर ममता ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल झूठी खबरें फैलाने या गलत सूचना के प्रसार के लिए नहीं करना चाहिए।

    11:45 (IST)30 Jun 2019
    दो बहनों के बलात्कार एवं हत्या के आरोप में एक व्यक्ति और उसका बेटा गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो बहनों से कथित तौर पर बलात्कार करने एवं फिर हत्या कर देने के मामले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि ये दोनों 2014 से फरार चल रहे थे। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपी इनाम और उसका बेटा इसार हरियाणा में अंबाला के एक गांव में छिपे थे और दोनों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर 20,000-20,000 हजार रुपये का इनाम था।

    11:26 (IST)30 Jun 2019
    आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिली तो ऐसे मनाया गया जश्न
    10:27 (IST)30 Jun 2019
    डीएमजेड में ट्रम्प से मुलाकात करेंगे किम : दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। मून ने डीएमजेड का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता शांति के लिए पनमुनजोम में एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे।’’

    10:27 (IST)30 Jun 2019
    सिख कार्यकर्ताओं ने 2011 में भेदभाव पूर्ण नीति का बचाव करने को लेकर कमला हैरिस से माफी मांगने को कहा

    सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह ने 2011 में धार्मिक भेदभावपूर्ण नीतियों का कथित रूप से बचाव करने के लिए डेमोक्रेट कमला हैरिस से एक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से माफी मांगने को कहा है। भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदार हैं। गौरतलब है कि 2011 के नियम के अनुसार, जेल के सुरक्षा र्किमयों को धार्मिक कारणों से भी दाढ़ी मिलने की छूट नहीं मिल रही थी, हालांकि उन्हें स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छूट मिल रही थी।

    09:20 (IST)30 Jun 2019
    ओडिशा में जुलाई महीने में पांच-दस खानों का नीलामी होगी: मंत्री

    ओडिशा के इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने शनिवार को कहा कि जुलाई महीने में पांच-दस खदानों की नीलामी की जायेगी। राज्य में खनिजों के 36 ब्लॉक हैं। उन्होंने कहा कि साल 2020 में करीब 24 खानें बंद हो जायेंगी लेकिन हमने पहले से ही इन खदानों की नीलामियों पर कार्ययोजना बना ली है ताकि हमारा खनिज उत्पादन प्रभावित न हो।

    09:19 (IST)30 Jun 2019
    अमेरिका और तालिबान ने एक बार फिर शुरू की शांति वार्ता

    अमेरिका और तालिबान ने शनिवार को एक बार फिर से शांति वार्ता शुरू की। तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान में इस साल सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह शांति समझौता हो जाए। तालिबान के प्रवक्ता जÞबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के प्रतिनिधियों और इस्लामिक अमीरात के वार्ता दल के बीच सातवें दौर की बातचीत दोहा में शुरू।’’ वार्ता शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद मुजाहिद ने पुरुषों के एक समूह की वीडियो पोस्ट की, जिसमें हथियारों से लैस कुछ नकाबकोश पहाड़ों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं।

    08:26 (IST)30 Jun 2019
    कैलाश विजयवर्गीय के 'बल्लामार' MLA बेटे आकाश जेल से रिहा

    इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार सुबह जेल से रिहा हो गए हैं। बता दें कि उन्हें इंदौर नगर निगम के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    08:15 (IST)30 Jun 2019
    मणिपुर में 100 करोड़ रूपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

    मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग डैम में दवा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने 111.20 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर ली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ रूपये से अधिक है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एनएबी पुलिस अधीक्षक डब्ल्यू बासु सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी) और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में इसका पता लगाया गया।