लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मानने से ही इनकार करने वालीं पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने अब उनके शपथ ग्रहण में जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘शपथ ग्रहण एक संवैधानिक कार्यक्रम है। मैं जाने की कोशिश करूंगी।’ हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में वे दूसरे मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद फैसला लेंगी। गौरतलब है कि 30 मई को मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों समेत करीब 50 से ज्यादा नेता बीजेपी में गए हैं। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में टीएमसी के शुभ्रांशु रॉय, तुषारकांति भट्टाचार्जी और सीपीएम के देवेंद्र रॉय भी शामिल हैं।
Bihar News Today, 28 May 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी की मांग को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। उनकी मांग की है कि गोदावरी बेसिन में पानी छोड़ा जाए। सामाजिक कार्यकर्ता जयाजी सूर्यवंशी का कहना है कि हम ‘भजन आंदोलन’ कर रहे हैं, क्योंकि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है।
बगदाद की एक अदालत ने दो फ्रेंच नागरिकों को सजा-ए-मौत सुनाई है। इन्हें इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह से जुड़ने के चलते सजा दी गई है। इराक में इस हरकत के चलते फ्रेंच नागरिकों को सजा देने का यह छठा मामला है।
Hyderabad: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने मंगलवार (28 मई) को 11.1 किलो सोना जब्त किया। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला यात्री से जब्त हुए इस सोने की कीमत 3 करोड़ 63 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही महिला जिस होटल में ठहरी थी, वहां उसके कमरे से डेढ़ करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई।
पश्चिम बंगाल कैबिनेट में बदलावः ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के बाद अपनी कैबिनेट में बदलाव किया है। सुवेंदु अधिकारी को अब सिंचाई एवं परिवहन मंत्री बनाया गया है, वहीं सोमेन महापात्रा को पीएचई और पर्यावरण, जबकि राजीव बनर्जी को जनजातीय विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सूचना दी है कि मंडी हाउस और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच मेट्रो देरी से चल रही है। बाकी सभी लाइन्स पर सेवाएं सामान्य हैं।
Jammu & Kashmir: पाकिस्तान ने मंगलवार (28 मई) को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में यह हरकत की गई। भारत की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग एनकाउंटर की जानकारी देते हुए राज्य के डीजीपी ने कहा, 'दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। उनकी पहचान और किस संगठन से जुड़े हैं यह जानने की कोशिश की जा रही है। उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।'
बाराबंकी अवैध शराब के मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 14 तक पहुंच गया।
तेज प्रताप यादव बोले- जो तेजस्वी का नेतृत्व पसंद नहीं करते वो पार्टी छोड़ सकते हैं। चाहे महागठबंधन हो या आरजेडी, मैं हमेशा तेजस्वी के साथ रहूंगा। तेज प्रताप ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया और कहा, 'ईवीएम से छेड़छाड़ के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ईवीएम बनाने वाली जापानी कंपनी भी इस पर भरोसा नहीं करती।'
कर्नाटक कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा, 'कैबिनेट में बदलाव होने वाला है। मैं भी दावेदारों की लिस्ट में हूं। बाकी यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और आलाकमान के हाथ में है कि वे किसे मौका देते हैं। पार्टी हमेशा सर्वोपरि है।'
बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, 'संसद में विपक्ष के लिए जगह होनी चाहिए। अगर राहुल गांधी वहां नहीं होंगे तो ज्यादा अच्छे विपक्ष की संभावना होगी। लेकिन अगर मैं बीजेपी के दृष्टिकोण से देखूं तो हम चाहेंगे कि राहुल गांधी अगले 50 साल तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहने चाहिए।'
श्रीलंका के उच्चायुक्त ने कहा, 'देश की सुरक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और कर्फ्यू हटाकर स्कूलों को खोल दिया गया है। श्रीलंका की यात्रा करने वाले भारतीयों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।' भारतीय विदेश मंत्रालय ने किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में होने या मदद की जरूरत पड़ने पर संपर्क करने के लिए कुछ नंबर दिए हैं। भारतीय उच्चायोग के हेल्पलाइन नंबर: +94-772234176, +94-777902082, +94-112422788, +94-112422789
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बहुजन समाज पार्टी के नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी। एडिशनल एसपी ने कहा, 'अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें दफ्तर से घर जाने के दौरान दोपहर करीब 3 बजे मार डाला। प्रथम दृष्ट्या मामला दुश्मनी का लग रहा है। जांच जारी है।'
Jammu-Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर के दौरान दोनों को मारा गया।
पायल तड़वी सुसाइड केसः तीन आरोपी डॉक्टरों में से एक को हिरासत में ले लिया गया है।
हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला को बेल्ट से पीटने वाले पांच पुलिसकर्मियों को स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया था। सोमवार (27 मई) को इन सभी जवानों को निलंबित कर दिया गया था।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद टीएमसी-सीपीएम के नेताओं के बीजेपी में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगन मोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी शिरकत करेंगे।
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राहुल गांधी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा न दें। राहुल गांधी ने स्टालिन को तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की शानदार जीत के लिए बधाई दी। स्टालिन को सोनिया ने भी बधाई दी।
कारगिल युद्ध के दिग्गजों में शुमार एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने भारतीय वायुसेना के शहीदों को उत्तर प्रदेश के सारस्वा में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मिसिंग मैन फॉर्मेशन के जरिए पाकिस्तान से युद्ध में Mi-17 को गिराए जाने से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
राजस्थान बीजेपी के नेता भवानी सिंह राजावत ने कहा, 'कांग्रेस की हालत खुद बता रही है कि हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस खुद अपनी सरकार को अस्थिर कर रही है। मुझे लगता है कि यदि इस्तीफों का दौर ऐसे ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस अल्पमत में आ जाएगी और सरकार गिर जाएगी।'
औरंगाबादः ग्रामीणों ने गोदावरी बेसिन में पानी छोड़े जाने की मांग की है। कार्यकर्ता जयाजी सूर्यवंशी ने कहा, 'सरकार नहीं सुन रही है इसलिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। भजन आंदोलन किया जा रहा है। अगर आज रात तक पानी नहीं छोड़ा गया तो 30 मई को हम अधिकारियों के घर के सामने बैठ जाएंगे।'
औरंगाबादः ग्रामीणों ने गोदावरी बेसिन में पानी छोड़े जाने की मांग की है। कार्यकर्ता जयाजी सूर्यवंशी ने कहा, 'सरकार नहीं सुन रही है इसलिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। भजन आंदोलन किया जा रहा है। अगर आज रात तक पानी नहीं छोड़ा गया तो 30 मई को हम अधिकारियों के घर के सामने बैठ जाएंगे।'
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस वक्त कोकेरनाग इलाके में गोलीबारी हो रही है।
अहिरवा ओवरब्रिज हाइवे पर मंगलवार सुबह टायर फटने से एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई l इस हादसे में मरीज समेत 2 लोगों की मौत हो गई l वहीं, 3 लोग घायल हो गए। दरअसल यह एंबुलेंस बांदा जिला अस्पताल से 2 साल के मासूम बच्चे को लेकर कानपुर हैलट अस्पताल आ रही थी l इस दर्दनाक हादसे में 2 साल के बच्चे और उसकी दादी के साथ एंबुलेंस के टेक्निशियन की मौके पर ही मौत हो गई।
नोएडा में कपड़ों की एक फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का माल और एक कार जल कर खाक हो गई। आठ दमकल वाहनों की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेज-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 के डी-ब्लॉक में कपड़ों की एक कंपनी में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर सामने आया है। इस बार मामला बाराबंकी जिले का है। यहां जहरीली शराब से 3 सगे भाइयों समेत 8 लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बाराबंकी के इंस्पेक्टर और सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘प्रणब दा से मिलना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है। उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि अद्वितीय है। वह एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। आज मुलाकात के दौरान उनका आशीर्वाद मिला।’’
शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद 17वीं लोकसभा के लिए मराठी में शपथ लेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 में से 18 सीट जीती थीं। शिवसेना की सहयोगी भाजपा ने 23 सीट जीती हैं।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 48 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस के अनुसार, आरोपी दिवात दुसार की पत्नी सुमन (45) कुछ कारणों से उसके साथ रहना नहीं चाहती थी, जिसके कारण दोनों में अक्सर लड़ाई होती रहती थी। उन्होंने कहा कि रणशेत-कुंभारपाड़ा गांव में सोमवार रात को अपने घर में झगड़े के दौरान दुसार ने गुस्से में आकर लकड़ी के बल्ले से सुमन पर कथित तौर पर हमला कर दिया।
जम्मू-कश्मीर आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की सोमवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक जुलाई से 46 दिन की सालाना अमरनाथ तीर्थ यात्रा अनंतनाग में पहलगाम के रास्ते और गंदेरबाल में बालटाल के रास्ते शुरू होगी। पवित्र अमरनाथ गुफा दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह अपने जीवन और बॉलीवुड में अपने अनुभवों पर बायोपिक बनाए जाने को लेकर बातचीत कर रही हैं। माधुरी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है।
झारखंड के सरायकेला इलाके में माओवादियों ने मंगलवार (28 मई) सुबह करीब 5 बजे आईईडी से ब्लास्ट किया। इस हमले में 11 जवान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, झारखंड पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह आईईडी ब्लास्ट सुबह करीब 5 बजे सरायकेला के कुचई इलाके में किया गया। इस घटना में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के 3 जवान घायल हो गए। वहीं, स्पेशल ड्यूटी पर गए 3 अन्य जवान भी धमाके की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग भी की। इसके बाद वे फरार हो गए।
राष्ट्रीय राजधानी में लूटपाट के कई मामलों में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। तीनों की पहचान गुलशन (21), सतीश कश्यप (19) और दीपक (20) के तौर पर हुई है। तीनों श्रीनिवासपुरी के रहने वाले हैं।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के बाबागुंद इलाके के रहने वाले अब्दुल मजीद पर सोमवार रात गोली चलाई।
जापान में लोगों पर चाकू से किए गए हमले में एक बच्चे समेत दो लोगों के मारे जाने की आंशका है। आपात सेवाओं ने मंगलवार को बताया कि इस हमले में 17 अन्य लोग घायल हुए हैं। इस तरह का हमला जापान जैसे विकसित देश में बहुत दुर्लभ है, जहां हिंसक अपराध बहुत कम होते हैं। चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति की मंशा के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।
पश्चिमी अमेरिका में कोलोराडो के एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट फतह करने और हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूने के अपने सपने को साकार करने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। पर्वतारोही क्रिस्टोफर कुलिश के भाई मार्क कुलिश ने यहां यह जानकारी दी।
सीरिया के इदलिब प्रांत में सरकार समर्थक बलों की बमबारी में सोमवार को 17 आम नागरिक मारे गये। निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। देश के उत्तर पश्चिम में स्थित इदलिब प्रांत जिहादियों का आखिरी गढ़ है। इदलिब और पड़ोसी अलेप्पो, हामा और लताकिया प्रांत जिहादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम के कब्जे में है। यह जिहादी संगठन सीरिया के पूर्व अल-कायदा से संबद्ध है।
सूरत की भीषण आग की घटना की प्रारंभिक जांच में स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों और बिल्डरों की ओर से कई तरह की त्रुटि की बात सामने आ रही है। शहर के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी इस आग में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 22 छात्रों की मौत हो गई थी।
इंदौर की गुरुनानक टिंबर मार्केट में सोमवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। इस हादसे में लकड़ी के 2 गोदाम और 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग विहार में बल्ब बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं।