श्रीनगर के पास क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के एमआई-17 के मामले में जांच अब अंतिम दौर में है। दो अधिकारियों को इस मामले में कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है।
मालदीव-श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल तिरुपति बालाजी पहुंचे। वे तिरुमाला में दर्शन करने भी जाएंगे। प्रधानमंत्री तिरुपति में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले प्रदेश के नए मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पीएम का स्वागत किया।
Cricket World Cup 2019: लंदन में ओवल क्रिकेट ग्राउंड भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुंचा भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या। एएनआई ने माल्या की तस्वीरें जारी करते हुए माल्या का बयान दिया है। माल्या ने कहा, ‘मैं यहां मैच देखने आया हूं।’
Bihar News Today, 09 June 2019 Live Updates: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Jammu-Kashmir: एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान के भीलवाड़ा के एक ही परिवार के थे।
श्रीलंकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलंबो से निकल चुके हैं। वो दिवसीय श्रीलंका-मालदीव यात्रा पर थे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी थे।
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं साइक्लोन फानी के चलते हुए नुकसान को लेकर केंद्र से मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा। मैंने राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए भी अपॉइंटमेंट लिया है। मैं नीति आयोग की बैठक में भी जाऊंगा।'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के, केरल को बनारस जितना ही प्यारा बताने वाले बयान पर रविवार को अविश्वास जताते हुए कहा कि वह गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यावहार करते हैं और उनसे उन्हें सहयोग की कोई अपेक्षा नहीं है। लोकसभा चुनाव में वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने जाने पर मतदाताओं को धन्यवाद दे रहे गांधी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा ‘घृणा और क्रोध’ में अंधी है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारों को न मानने वालों को भारतीय भी नहीं मानती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे निपटने का संकल्प भी जताया।
अलीगढ़ से 4 बार सांसद रहीं बीजेपी नेता शीला गौतम का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं। बता दें कि शीला गौतम स्लीपवेल फोम कंपनी की मालिक भी थीं। वह करीब 6 महीने से बीमार थीं। सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें दिल्ली में पीएसआरआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना से अलीगढ़ में बीजेपी नेताओं में शोक छा गया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर दुख जताया है।
राजस्थान के पाली जिले में रविवार को रसोई गैस के सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में ट्रक में भरे ज्यादातर सिलेंडर फट गए। हालांकि, किसी को चोट नहीं लगी। सांडेराव पुलिस थाने के प्रभारी धोलाराम ने बताया, ‘‘सुबह चलते ट्रक में आग लग गई। चालक ने सुनसान जगह पर ट्रक को रोका और स्थानीय लोगों व पुलिस से मदद मांगी।''
महाराष्ट्र में नासिक पुलिस ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी और अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ‘निर्भया स्क्वाड’ का गठन किया है। नासिक के पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार शाम इस 10 सदस्यीय स्क्वाड को लांच किया। इसमें महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
स्क्वाड को दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की ‘निर्भया’ का नाम दिया गया है। 16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में एक चलती बस में युवती के साथ बर्बर सामूहिक बलात्कार किया गया था। युवती की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दुकान पर शनिवार रात गुटका खरीदने गई आठ वर्षीय एक बच्ची का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बच्ची का शव उसी के घर के पास नाले में फेंक दिया। पुलिस ने रविवार को सुबह शहर के कमला नगर पुलिस थाना इलाके में नाले से शव बरामद किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है और गला घोंटने से उसकी मौत हुई है।
दिल्ली के करोल बाग इलाके में अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले जा रहे एक कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे बापा नगर में हुई। हालांकि, परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह गर्म रही। न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत दर्ज किया गया।
दुबई में बस हादसे में मरने वाले 12 भारतीयों में से 11 के शव रविवार को भारत भेज दिए गए तथा 22 वर्षीय एक अन्य भारतीय का यहां खाड़ी अमीरात में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक यात्री बस और एक ट्रेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। दुनिया न्यूज ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार की रात तेज गति से जा रहा एक ट्रेलर पंजाब के भक्कर जिले में विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया।
फिलीपींस में पर्वतीय मार्ग पर एक ट्रक नीचे की ओर लुढ़क गया, जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक होने वाली दुल्हन तथा चार और पांच साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। सैन फर्नान्दो शहर के पुलिस अधिकारी विक्टर क्विनाओ ने बताया कि पूर्वी कैमेराइन्स सूर प्रांत में शनिवार को एक ट्रक 53 यात्रियों को लेकर जा रहा था। राजमार्ग पर नियंत्रण खोने की वजह से ट्रक नीचे की ओर लुढ़क गया और 13 लोगों की मौत हो गई।
सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनकर आए लगभग 200 नए सांसदों को आवास सुविधा के लिए अब लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने पहली बार चुन कर आए सांसदों के लिये लुटियन दिल्ली स्थित नॉर्थ एवं साउथ एवेन्यू में नए घरों का इंतजाम कर लिया है।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में मानसून पूर्व हुई भारी बारिश और गरज के साथ आंधी-तूफान के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की शाम तूफानी हवाओं के चलते नासिक में कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति करीब पांच घंटे तक ठप रही।
लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में मिली शानदार जीत से उत्साहित भाजपा अभी से 2021 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी 294 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 250 सीटें पाने की जुगत में है। संसदीय चुनाव में राज्य की 42 में से 18 सीटें जीतने के बाद भाजपा 2021 के लिए खाका तैयार कर रही है। इसमें तमाम रणनीतियों के अलावा तृणमूल कांग्रेस से पार्टी में आने के इच्छुक नेताओं की छंटनी भी शामिल है। आम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें मिली हैं।
पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ‘पड़ोसी प्रथम’ पॉलिसी के तहत श्रीलंका गए हैं। रविवार को वह कोलंबो पहुंचे और राष्ट्रपति सचिवालय में पौधे लगाए। उनके साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी मौजूद थे।
दक्षिण दिल्ली के अडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि बाइक सवार 2 बदमाशों ने एबीपी न्यूज के 2 पत्रकारों अरविंद और सिद्धार्थ पुरोहित की कार पर फायरिंग की। इस दौरान गोली कार पर लगी और पत्रकारों को कोई चोट नहीं लगी। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, केस दर्ज कर लिया गया है।
मुंबई के विख्रोली उपनगरीय क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा शनिवार की रात विख्रोली के पार्क साइट क्षेत्र में एक होटल के पास हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़े एक टैंकर के नीचे पास में ही रहने वाला एक परिवार सोया हुआ था। पीछे से आए एक अन्य टैंकर ने सड़क किनारे खड़े टैंकर को टक्कर मार दी। इससे सोए हुए लोगों में से तीन टैंकर के पहियों से कुचल गए और उनकी मौत हो गई।
भारत ने रणनीतिक महत्व वाले हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को साझा आर्थिक विकास का क्षेत्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का प्रयास करता रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मालदीव की संसद को संबोधित किया। वह दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचे।
दुबई में बस हादसे में मरने वाले 12 भारतीयों में से 11 के शव रविवार को भारत भेज दिए गए तथा 22 वर्षीय एक अन्य भारतीय का यहां खाड़ी अमीरात में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ओमान से दुबई पहुंची बस बृहस्पतिवार को निषिद्ध लेन पर चले जाने के कारण एक संकेतक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 12 भारतीयों सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी। बस में सवार ज्यादातर लोग ईद की छुट्टी मनाने ओमान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को केरल के कोझीकोड पहुंचे। यहां उन्होंने रिटायर्ड नर्स राजम्मा से मुलाकात की, जो राहुल गांधी के जन्म के वक्त अस्पताल में मौजूद थीं। राहुल गांधी के गले लगकर राजम्मा भावुक हो गईं।
ओडिशा के धेनकनाल में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां अलासुआ मार्केट के पास स्थित एक राइस मिल की दीवार ढह गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
दिल्ली के छतरपुर में शनिवार रात हो रही रेव पार्टी में पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब बरामद की गई।
बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने दावा किया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है। वहीं, टीएमसी ने बीजेपी पर हमला करने और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का आरोप लगाया है।
Prime Minister Narendra Modi to offer prayers at the Tirumala temple in Tirupati later today, Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy to accompany him. (file pic) pic.twitter.com/yNh1VqZlqA— ANI (@ANI) June 9, 2019