प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शिएमेन में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना हो गए। मोदी राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद चीन के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय मंत्रिमंडल में नौ नए मत्रियों को जगह दी गई है जबकि चार राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया है। मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के बाद म्यांमार जाएंगे। अपनी इन यात्राओं से पहले उन्होंने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी और कहा कि इन लोगों के ज्ञान से उनकी सरकार को बहुत अधिक लाभ होगा।
मोदी ने ट्वीट किया, “मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जिन्होंने आज शपथ ली। उनके अनुभव और ज्ञान से मंत्रिपरिषद को अपार लाभ मिलेगा। उन्होंने निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किए जाने पर विशेष रूप से बधाई दी। पूर्व राजनयिक हरदीप सिंह पुरी सहित नौ अन्य लोगों को राज्य मंत्री बनाया गया है।
I congratulate all those who have taken oath today. Their experience & wisdom will add immense value to the Council of Ministers.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2017
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और मंत्रिपरिषद में विस्तार के तहत रविवार को पीयूष गोयल सहित चार राज्य मंत्रियों को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। ये चार मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान, विद्युत, कोयला,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा व खनन मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हैं।
मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में पद की शपथ दिलाई।
I congratulate my colleagues @dpradhanbjp, @PiyushGoyal, @nsitharaman and @naqvimukhtar on joining the Union Cabinet.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2017

