केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला और भारी उद्योग राज्य मंत्री जी एम सिद्धेश्वर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया। नजमा की उम्र 75 साल से अधिक है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अब मुख्तार अब्बास नकवी को उनकी जगह अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बाबुल सुप्रियो को मौजूदा विभाग से मुक्त करके भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया।

Read Also:  कैबिनेट मंत्री नहीं, पीएम मोदी खुद तय करेंगे जूनियर मंत्रियों के काम

बता दें पीएम मोदी ने हालही में अपने केबिनेट में फेरबदल किया है। जिसमें कई नए चेहरों को केबिनेट में शामिल किया गया तो वहीं कई मंत्रियों से मंत्रालय छीने गए हैं। मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया तो ऐसी अटकलें लगाई गईं कि नजमा और लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्री कलराज मिश्र से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है। ये दोनों 75 साल से अधिक के हैं। माना जाता है कि मोदी ने मंत्रियों के लिए 75 साल की आयुसीमा तय की है और लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को कैबिनेट से बाहर रखा तथा उनको ‘मागर्दर्शक मंडल’ का हिस्सा बनाया।

Read Also: Modi Cabinet Reshuffle 2016: प्रकाश जावड़ेकर कैबिनेट मंत्री बने, मेघवाल, अकबर और अठावले समेत 19 राज्‍य मंत्री बने