दिवंगत गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश में अल्पसंख्यक समुदाय विशेष रूप से मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ताज लिटरेचर फेस्टिवल से इतर शाहिद ने कहा कि देश की वर्तमान स्थितियां परेशान कर देने वाली हैं। शाहिद पिछले महीने ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, ‘ इस सरकार के शासन में मुसलमान डरा हुआ महसूस कर रहा है। फिर चाहे वो जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के छात्रों पर कार्रवाई हो या अल्पसंख्यकों पर हमला, परिस्थितियां परेशान करने वाली हैं।’
शाहिद पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में थे। इस पार्टी की टिकट पर उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुंबादेवी सीट से चुनाव भी लड़ा था। एआईएमआईएम छोड़ने के बारे में उन्होंने बताया, ‘मैं एआईएमआईएम के साथ थोड़े से समय के लिए ही था। उनके बैनर तले मैंने चुनाव लड़ा और मुझे 16 हजार वोट मिले। हालांकि मैं अपने आप को बांधना नहीं चाहता था। देश की सेवा के लिए मैं कांग्रेस में शामिल हो गया। यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है।’ उन्होंने पिता मोहम्मद रफी के लिए भारत रत्न की मांग को फिर से दोहराया।
उन्होंने कहा, ‘वे अपने आप में भारत रत्न थे। हालांकि मुझे लगता है कि यदि उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान मिलता है तो उनकें प्रशंसकों को खुशी होगी।’ उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं लोग उन्हें घेर लेते हैं। उनके बेटे के रूप में जन्म लेना आर्शीवाद है।