ससुरालों वालों की ओर से कथित तौर पर दहेज में कार की डिमांड करने के बाद एक नई शादीशुदा मुस्लिम महिला ने पति को फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर उससे नाता तोड़ लिया। घटना यूपी के बागपत जिले के दाहा गांव में हुई। स्थानीय पंचायत ने इस तलाक को मंजूरी दी और महिला के ससुराल वालों पर 2 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह रकम महिला के घरवालों को मिली है। मोहसिना ने बताया, ‘शादी के दो घंटे के अंदर ही मेरे पति ने कार की मांग की। मैंने उनकी डिमांड पूरी करने के बजाए उन्हें तलाक दे दिया। दूसरी लड़कियों को भी ऐसा करके दहेज मांगने वालों को सबक सिखाना चाहिए।’
24 साल की मोहसिना की शादी 21 जुलाई को भगवानपुर नांगल गांव के रहने वाले आरिफ से हुई थी। मोहसिना का आरोप है कि सुसराल पहुंचते ही उससे कार की मांग की गई। इसके बाद महिला ने अपनी मां को ससुराल बुलाया। मां ने ससुरालवालों को समझाने की कोशिश की, जो नाकाम रही। मामला स्थानीय पंचायत के पास पहुंचा। पंचायत 24 जुलाई को बैठी। इसके सदस्यों ने आरिफ से कहा कि वो मोहसिना को कॉल करे। गांव के प्रधान सुशील राणा ने कहा कि मोहसिना अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन आरिफ दहेज की मांग को लेकर अड़ा हुआ था। इसकी वजह से ही मोहसिना ने आरिफ को फोन पर ही तलाक दे दिया। इसके बाद आरिफ पर जुर्माना भी लगाया गया।
