मुंबई बारिश, Mumbai Rains Forecast: महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई और आसपास के इलाकों में रेल और सड़क यातायात काफी देर तक बाधित रहा। मुंबई के पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे नेटवर्क के कई स्थानों पर पानी जमा हो जाने के लिए ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं। ज्यादा बारिश होने की वजह से आज 9 जुलाई को मुंबई के स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। ज्यादा बारिश की वजह से रेल की पटरियों पर भी पानी भर गया है। पटरियों से पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं। यहां कई सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है, वहीं कई लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। बारिश के कारण परेल, धारावी, माटुंगा और मुंबई में किंग सर्किल और दिवा, डोम्बिवली, कल्याण और अंबरनाथ सहित पड़ोस के ठाणे जिले के शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन में कोंकण, गोवा और मुंबई में भारी बारिश की संभावना है।
Mumbai Rains: देरी से चल रही लोकल ट्रेनें, सड़कों पर भी यातायात बाधित
मुंबई बारिश, Mumbai Rains Forecast Today: कई निचले इलाके दादर, सायन, परेल, कुर्ला, विद्याविहार, अंधेरी, मलाड और जोगेश्वरी उपनगरों में दूसरे दिन पानी भर जाने के कारण सड़क यातायात और पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 09-07-2018 at 12:21 IST
Highlights
बारिश के कारण परेल, धारावी , माटुंगा और मुंबई में किंग सर्किल और दिवा, डोम्बिवली, कल्याण और अंबरनाथ सहित पड़ोस के ठाणे जिले के शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है।
मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक हालात ऐसे ही रहेंगे। ऐसे में खाने-पीने और जरूरत की चीजों की दुकान खुली रहेंगी, ये संभव नहीं। अगर आपके पास खाने-पीने का सामना नहीं है, तो आपको भूखा रहना पड़ सकता है। इसलिए घर में खाने का पूरा स्टॉक रख लें। सूखे मेवे, चना, फल और पीने का साफ पानी का कुछ दिनों का स्टॉक घर में रख लें, ताकि अगर खाना ना ही बन पाए, तो आप भूखे ना रहें।
हिंदमाता इलाके में घुटनों तक पानी भर गया। ऐसे में न को रेनकोट भीगने से बचा पा रहा और तेज बारिश के कारण छाता भी किसी काम का नहीं रह गया। ठाणे और कलवा के बीच ट्रेन ट्रैक्स पर 8 इंच तक पानी भरा होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी की गई है।
पश्चिमी रेलवे, मुंबई ने कहा कि दादर, माटुंगा रोड, गोरेगांव और अन्य स्थानों पर रेलवे पटरियों पर से पानी हटाने के लिए पानी पंप का उपयोग किया जा रहा है। भारी और लगातार बारिश के बावजूद पश्चिमी रेलवे उपनगरीय सेवाओं के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
2005 की बारिश में करंट लगने से भी कई लोगों की मौत हो गई थी। बरसात के दिनों में वैसे भी बिजली के तारों से दूरी बना कर रखनी चाहिए। अगर घर में पानी भर जाए, तो मैन स्विच को तुरंत बंद कर दें, नहीं तो पूरी घर में करंट फैल सकता है। अगर आपको कहीं बिजली का कोई तार पानी में गिरा हुआ नजर आए, तो सावधान हो जाएं। ऐसी जगह से बचकर निकलें और संबंधित विभाग को इसकी तुरंत जानकारी दें, तोकि कोई बड़ा हादसा होने से बच जाए।
शहर की जीवनरेखा पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) और मध्य रेलवे, नेटवर्क के विभिन्न जगहों पर पानी जमा हो जाने के कारण 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं, जिसके कारण सुबह अधिक भीड़भाड़ वाले समय में यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
अगर आप मुंबई जाने की योजना बना रहे हैं तो इसे कम से कम 15 दिनों के लिए टाल दें और अगर बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो मॉनसून सीजन के बाद ही मुंबई जाएं। मॉनसून में मुंबई यात्रा आपके लिए एक बुरा सपना बन सकता है क्योंकि सड़क, हवाई और रेलमार्ग सब बारिश के कारण बाधित है।
मुंबई में पिछले एक हफ्ते से ही भारी बारिश हो रही है और अगले हफ्ते भी इसके रुकने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 जुलाई तक मुंबई में भारी बारिश होती रहेगी। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में करीब 387 फ्लाइट पर बारिश का असर पड़ा है। फ्लाइट अपने तय शेड्यूल से लेट उड़ान भर रही हैं। इसके अलावा सड़कों पर पानी भरने से जाम की समस्या बढ़ गई है।
विज्ञान के एमएससी सेमेस्टर II और IV के छात्रों के लिए पुन: परीक्षा की घोषणा की गई। जो स्टूडेंट्स आज परीक्षा के लिए एमयू तक नहीं पहुंच सके। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता बोर्ड ऑफ परीक्षा और आकलन के अनुसार एग्जाम का समय बदल दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में कोलाबा 170.6 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई जो इस सीजन में सबसे अधिक है। उधर, दहाणु में सुबह 5:30 बजे तक 308 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक सोमवार शाम को बारिश के तेज होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 से 48 घंटों में यह और भी तेज हो सकती है।
मुंबई यातायात पुलिस के मुताबिक, एहतियाती उपाय के तहत घाटकोपर इलाके में एक रोड ओवर-ब्रिज को यातायात गतिविधि के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसा इसके एक खंभे में दरार देखे जाने के बाद किया गया। पिछले सप्ताह अंधेरी में पुल गिरने जैसी एक घटना से बचने के लिए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया।
इस बारिश के चलते एक बार फिर से मुंबई में सभी तैयारियों की पोल-पट्टी खुल गई है और हर बार की तरह इस साल भी मुंबई पानी-पानी है। लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है और कई जगहों पर पानी निकालने के लिये पंपों का इस्तेमाल करना पड़ा है।