मुंबई के अंधेरी में स्थानीय पार्षद और एक मॉडल के बीच राष्ट्रगान के मुद्दे पर झड़प हो गई। घटना रविवार को पीवीआर सिनेमा की है। मॉडल पर आरोप है कि शो के दौरान राष्ट्रगान बजने पर वह खड़ी नहीं हुई। इस दौरान वह सीट पर बैठी रही और पॉपकॉर्न खाती रही। महिला पार्षद ने दावा किया कि मैंने मॉडल को राष्ट्रगान का अनादर करने पर विरोध किया। पार्षद ने बताया कि, ‘जब मैंने इस बारे में उससे सवाल किया तो वह मुझ पर चिल्लाने लगी। कहने लगी कि मैं इसके लिए उस पर दबाव नहीं डाल सकती।’
Read Also: Video: राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा न होने पर मुस्लिम परिवार को थिएटर से निकाल बाहर किया
झगड़ा बढ़ने के बाद कुछ और लोगों ने भी मॉडल पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया। पार्षद के अनुसार हंगामे के बावजूद सिनेमा हॉल के स्टॉफ ने मदद करने से मना कर दिया। पार्षद ने बताया कि, ‘ मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया। उन्होंने हमें सुलह करने को कहा लेकिन मॉडल चिल्लाती रही।’ पार्षद के शिकायत लिखाने की मंशा के बाद दोनों महिलाओं को अंबोली थाने ले जाया गया।
Read Also: पर्दे पर राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा होना कानूनन जरूरी नहीं, जानिए क्या कहता है नियम
पार्षद ने बताया कि, थाने के लैंडलाइन फोन पर मामले को खत्म करने के लिए कई फोन आए। हालांकि पार्षद ने कॉल करने वाले की पहचान बताने से इनकार कर दिया।