ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुलतान अहमद ने आज कहा कि आगरा में कथित तौर पर लालच देकर लोगों का धर्मांतरण कराए जाने के मामले पर मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए और उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश के अल्पसंख्यकों में सुरक्षा का भाव कायम रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अहमद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कभी लव जेहाद की बात होती है, कभी किसी मंत्री की तरफ से गाली-गलौज की भाषा बोली जाती है, कभी गिरजाघरों पर हमले होते हैं तो कभी लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराया जाता है। यह सारी घटनाएं केंद्र में नई सरकार के आने के बाद देखने को मिली हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी का जबरन या लालच देकर धर्मांतरण कराना पूरी तरह अनुचित है। ऐसे में हमारी मांग है कि आगरा की इस घटना पर केंद्र की मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए। इसके साथ ही सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश के अल्पसंख्सयंको में सुरक्षा का भाव कायम रहे।’’
लोकसभा सदस्य अहमद ने आरोप लगाया कि केंद्र में सरकार बनने के बाद से आरएसएस देश में अपना एजेंडा चला रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं परंतु दूसरी ओर आरएसएस अपना एजेंडा चला रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है।’’
