मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्रालय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर साफ किया है कि सरकार के लिए आत्मनिर्भर भारत की नीति पहले है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क का भारत में दिल से स्वागत है और उनके प्रस्ताव से सरकार को कोई समस्या नहीं है लेकिन भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत की नीति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

दरअसल भारत में टेस्ला के पैर जमाने को लेकर एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि भारत में टेस्ला को अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही वो स्थानीय स्तर पर इसके निर्माण संयंत्र लगाने को लेकर कोई फैसला लेंगे। गौरतलब है कि एलन मस्क अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने शनिवार को कहा कि सरकार एलन मस्क को किसी भी कीमत पर विदेशों में निर्मित कारों को भारत में आयात करने की अनुमति नहीं देगी। आत्मनिर्भर भारत के तहत टेस्ला को भारत में कारों का निर्माण करना होगा। सरकार अपनी आत्मनिर्भर भारत नीति से कोई समझौता नहीं करेगी।

गौरतलब है कि शनिवार को TV9 द्वारा ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में आत्मानिर्भर भारत नीति पर सरकार तेजी से बढ़ रही है। इस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि हम इस नीति से अलह किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं करेंगे।

बता दें कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला भारत में अपने वाहनों को बेचने के लिए आयात शुल्क में कटौती करने की मांग कर रही है।

गौरतलब है कि भारत में टेस्ला का निर्माण संयंत्र लगाने की योजना को लेकर मस्क ने ट्विटर पर कहा था कि टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना विनिर्माण संयंत्र नहीं स्थापित करेगी जहां उसे पहले अपनी कारों को बेचने और उसकी सर्विस करने की अनुमति नहीं मिली हो।