आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से अपने कुछ नेताओें के संबंध उजागर होने से उठे विवाद के बीच सरकार ने इस मामले में कांग्रेस को आज घसीटते हुए कहा कि ललित ने सारे ‘‘अपराध’’ संप्रग सरकार के दौरान किए थे, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने ललित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
अन्य केन््रदीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को खारिज किया।
गौड़ा ने कहा, ‘‘वह :कांग्रेस: देश भर में अपना आधार गंवा चुकी है। वे मुद्दों की तलाश कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई भी मुद्दा मिल नहीं रहा है। उनके शासन के दौरान सब कुछ हुआ। उन्होंने ललित मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। वे उसे भारत लेकर क्यों नहीं आए। ऐसा करने से उन्हें क्या रोक रहा था।’’
सात सौ करोड़ रूपयों से अधिक की मनीलाँड्रिंग के आरोपी की सुषमा की ओर से मदद किए जाने का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ललित मोदी की बीमार पत्नी के लिए ‘‘मानवीय आधार’’ पर किया गया।
उधर कांग्रेस का कहना है कि संप्रग सरकार ने ललित के खिलाफ मामले को मजबूती से चलाया और उसे ब्रिटेन की सरकार से भारत को सौंपे जाने को कहा। उसने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए ब्रिटेन के अपने समकक्ष को दो पत्र लिखने के अलावा वह उनसे मिले भी।
सुषमा और राजे के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग पर रूडी ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस की कोरी कल्पना है और ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।’’