कैबिनट विस्तार में चुने गए राज्य मंत्रियों का काम क्या होगा इस बारे में आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे। इसलिए हर मंत्रालय के सीनियर मंत्री को अपने जूनियर को फिलहाल कोई काम ना बताने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार (11 जुलाई) को अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद पीएम इन जूनियर मंत्रियों के काम के बारे में फैसला लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी चाहते हैं कि ये मंत्री उनके मंत्रालय में हो रहे काम को लेकर सजग रहें और ज्यादा भागीदारी दिखाए। अबतक सीनियर मंत्री अपने जूनियर से बिना पूछे ही फैसले लेते आए हैं।
Read Also: Cabinet Reshuffle 2016: डॉक्टर, पत्रकार, वकील, लेखक और पूर्व आईएएस मोदी के मंत्री
इसके साथ ही आने वाले वक्त में होने वाला प्रमोशन भी किए गए काम के मुताबिक ही तय होगा। जैसा कि इस विस्तार में भी देखा गया। सभी लोगों ने माना कि प्रकाश जावड़ेकर को उनकी मेहनत देखकर ही मानव संसाधन मंत्रालय सौंपा गया है।
इससे पहले, 2014 में हुए विस्तार में पीएम मोदी ने कैबिनेट के सीनियर मंत्रियों से उनके जूनियर्स को काम सौंपने के लिए कहा था। लेकिन किए गए काम की जब जानकारी मांगी गई तो कई जूनियर मंत्रियों ने शिकायत की थी कि उन्हें सभी बड़े कार्यक्रमों और फैसलों से दूर रखा जाता था।