मोदी कैबिनेट के विस्‍तार में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। इनमें से एक नाम है राजस्‍थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल का, उन्‍हें राज्‍य मंत्री बनाया गया है। मेघवाल का नाम उन सांसदों में शुमार होता है जो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। IAS रहे मेघवाल ने VRS लेकर राजनीति में कदम रखा। 2009 में बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। उनकी खास बात है कि वे साइकिल से ही संसद आते-जाते हैं। मंगलवार को जब उन्‍हें मंत्री पद की शपथ लेनी थी तो भी वे साइकिल चलाकर ही राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे। उनके साथ मनसुख मांडवीय भी साइकिल पर सवार थे।

READ ALSO: Modi Cabinet Reshuffle: अर्जुन मेघवाल के मंत्री बनने पर लोगों ने कहा- आ गए अच्‍छे दिन, अब मिलेगी कार

READ ALSO: अनुप्रिया पटेल: BJP ने खेला UP के लिए दांव, पर अपनी ही पार्टी से निष्‍कासित हैं मोदी की नई मंत्री, मां से है जबरदस्‍त झगड़ा

READ ALSO: Modi Cabinet Reshuffle 2016: प्रकाश जावड़ेकर कैबिनेट मंत्री बने, मेघवाल, अकबर और अठावले समेत 19 राज्‍य मंत्री बने