Union Cabinet Meeting: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज यानी बुधवार (5 मार्च 2025) को उत्तराखंड को बड़ा तोहफा मिला है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट के विकास को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसका सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि जिस यात्रा में करीब 8-9 घंटे लगते थे, उसका समय घटकर अब केवल 36 मिनट ही रह जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘12.9 किलोमीटर रोपवे बनाने का आज फैसला लिया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि जो आज आठ से नौ घंटे की यात्रा होती है वो घटकर महज 36 मिनट की रह जाएगी। हर एक गंडोला की क्षमता 36 लोगों की होगी। परियोजना को ऑस्ट्रिया और फ्रांस के विशेषज्ञों की मदद से पूरा किया जाएगा।’ अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘करीब 4,081 करोड़ रुपये का ये प्रोजेक्ट होगा और 12 ज्योतिर्लिंग में से जो एक ज्योतिर्लिंग जो एक केदारनाथ जी है। वहां पर बहुत बड़ी संख्या में भक्त जाते हैं। उनके लिए चारधाम की इस यात्रा में ये प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। पिछले साल करीब 23 लाख भक्त केदारनाथ गए थे। ये प्रोजेक्ट जब बनेगा, इसका जो कुल समय लगता है वो समय अब काफी कम हो जाएगा।’

क्या रेलवे के प्राइवेटाइजेशन पर विचार कर रही सरकार?

केदारनाथ की चढ़ाई चुनौतीपूर्ण

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 3,583 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर की यात्रा गौरीकुंड से 16 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है और वर्तमान में इसे पैदल, पालकी और हेलीकॉप्टर के द्वारा पूरा किया जाता है। प्रस्तावित रोपवे की योजना मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा देने और सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच सभी मौसम की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है।

हेमकुंड साहिब में भी रोपवे प्रोजेक्ट

मोदी कैबिनेट ने हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी है। इस पर 2,730.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 12.4 किलोमीटर लंबी यह परियोजना हेमकुंड साहिब को गोविंदघाट से जोड़ेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी है। परियोजना की कुल लागत 2,730.13 करोड़ रुपये है।’ इस प्रोजेक्ट से हेमकुंड साहिब और वैली ऑफ फ्लावर तक की यात्रा की जा सकेगी। इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स में बोले अश्विनी वैष्णव