What will happen in mock drill tomorrow: देश के 244 जिलों में बुधवार को युद्ध के हालातों को देखते हुए तैयारियों के लिहाज से मॉक ड्रिल की जाएगी। लोगों को पहले से हमले वाले हालातों को लेकर जागरुक करने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल एक्सरसाइज की जाएगी। देश में मॉकड्रिल को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या मॉक ड्रिल के दौरान क्या स्कूल – कॉलेज, बैंक या अन्य सरकारी व प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे। जनसत्ता के इस आर्टिकल में जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब…

School Closed: क्या मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल बंद रहेंगे?

देश में कहीं भी स्कूल मॉक ड्रिल की वजह से बंद नहीं रहेंगे। सीमा के पास वाले कई स्कूलों में स्टूडेंट्स को हमले के हालातों में क्या करना है, ये बताया जा रहा है।

Banks Closed: क्या मॉक ड्रिल के दौरान बैंक बंद रहेंगे?

नहीं, मॉक ड्रिल के दौरान बैंक आम दिनों की तरह काम करेंगे। इसी तरह से बैंक एटीएम से भी आप रुपये निकाल सकेंगे।

Internet Closed: क्या मॉक ड्रिल के दौरान इंटरनेट काम नहीं करेगा?

मॉक ड्रिल के दौरान इंटरनेट पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी। आम दिनों की तरह बुधवार को भी इंटरनेट सुचारू रूप से काम करेगा। लोग फोन कॉल भी कर सकेंगे।

Hospital Closed: क्या मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल बंद रहेंगे?

नहीं, मॉक ड्रिल के दौरान मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल व दवा की दुकानें आम दिनों की तरह खुलेंगी रहेंगे।

Government Private Offices Closed: क्या सरकारी व प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे?

नहीं, मॉक ड्रिल के दौरान सरकारी व प्राइवेट ऑफिस आम दिनों की तरह काम करेंगे।

Black Out के दौरान क्या होगा?

रात के समय दुश्मन के हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट किया जाता है। इसके जरिए नुकसान को सीमित करने का प्रयास किया जाता है। दरअसल ब्लैक आउट से हाई स्पीड एयरक्रॉप्ट को समस्या होती है। ब्लैक आउट के दौरान स्ट्रीट लाइट्स, कंपनियों की लाइट और वाहनों की लाइट बंद करने का प्रावधान है। नियम के अनुसार, मोटर वाहनों पर लगी बीम फेंकने वाली लाइट्स को ढकना होता है। लोगों को अपने घर की खिड़कियों पर काला कागज लगाने की सलाह दी जाती है। मार्केट्स में भी लाइटें बंद रखनी होती हैं।

Mock Drill FAQs । Mock Drill Explained । Kaha Hogi Mock Drill: List of district where mock drill is conducted